भीलवाड़ा 19 मई। इण्डियन ट्रिनिटी एवं सिम्स हॉस्पिटल एवं जिला परिवहन विभाग, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में एक अत्यंत महत्वपूर्ण जनजागरूकता रैली गिव वे टू एम्बुलेंस का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को यह संदेश देना था कि आपातकालीन परिस्थितियों में एंबुलेंस को तत्काल रास्ता देना हर जिम्मेदार नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। अक्सर देखा गया है कि ट्रैफिक जाम या जागरूकता की कमी के चलते एंबुलेंस समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पाती, जिससे कई अनमोल जिंदगियाँ संकट में पड़ जाती हैं। यह रैली इसी गंभीर मुद्दे को लेकर समाज को जागरूक एवं संवेदनशील बनाने का एक सशक्त प्रयास थी। कार्यक्रम में नवाचार के तहत एम्बुलेंस की विधिवत पूजा-अर्चना कर रैली की शुरुआत की गई, जो सामाजिक चेतना को धार्मिक भावनाओं से जोड़ते हुए एक प्रेरणादायक पहल रही।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर जादूगर आँचल, तथा भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के कार्यालय से पधारे प्रतिनिधि बाबूलाल टांक, एडवोकेट अर्पित कोठारी, कमल कोठारी, सौरभ माहेश्वरी, सागर व्यास, अमित शर्मा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सा विशेषज्ञ, परिवहन विभाग के अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।