श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं नंदोत्सव का भव्य आयोजन


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं नंदोत्सव का भव्य आयोजन

सवाई माधोपुर 9 सितम्बर। विजेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में 7 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं 8 सितम्बर को नन्दोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि 7 सितम्बर को जन्मोत्सव के उपलक्ष में बरसाना के उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा भव्य इलेक्ट्रिक झांकियां सजाई गई। जिन्होंने आमजन का मन मोह लिया। लोगों का भगवान के दर्शन करने व झांकियां देखने का तांता लगा रहा। विशेष कर जिला जज एवं उनके परिवारजन सीजीएम, एसीजीएम मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस अधीक्षक ने भी मय परिवार भगवान के दर्शन किये। ट्रस्ट की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
अग्रवाल ने बताया कि 8 सितम्बर को नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसकी मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य एवं पूर्व विधायक यास्मीन अबरार थी। अति विशिष्ट अतिथि डॉ बिना चैधरी, नगर पालिका की अध्यक्ष राजबाई बैरवा एवं सबा अबरार थी। अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट द्वारा की गई। नन्दोत्सव में प्रख्यात भजन गायक अनिल बावरा, पवन मेवाड़ा, मेघा सूर्यवंशी, अंतिमा शर्मा एवं अन्य ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जिसे सुनने के लिए अपार भीड़ ने भाव विभोर होकर जमकर ठुमके लगाए, महाआरती के बाद दही भात एवं मोती पाक का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल के साथ ही उपाध्यक्ष भगवान दास चैधरी, मंत्री नाथूलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता, महामंत्री गिरधारी लाल शर्मा एवं ट्रस्टी रघुनंदन मथुरिया, जगदीश गर्ग, हेमेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश कुंडेरा, मुरारी लाल अग्रवाल, निरंजन सिंघल आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now