श्रीमद् भागवत् कथा महापुराण का भव्य आयोजन


सच्चा आनन्द एवम सुख परमात्मा के भजन, कीर्तन, स्मरण में है : आचार्य शक्ति देव महाराज

श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से श्रीमद् भागवत् कथा महापुराण का भव्य आयोजन

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) संपूर्ण भारतवर्ष में गौहत्या बन्दी के निमित श्रीमद भागवत् कथा महापुराण का भव्य आयोजन स्थानीय श्री जगन्नाथ भगवान मंदिर पार्क, कावाखेड़ा में आयोजक श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से श्री भागवत् जी की आरती के साथ कथावाचक आचार्य शक्ति देव जी महाराज के मुखारबिंद से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ो महिलाओं तथा पुरुषों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाराज श्रीं ने अपने उद्बोधन में भागवत प्रार्थना में बहुत बड़ी शक्ति बताते हुए कहा की आत्मा की हार्दिक भावना का नाम प्रार्थना है, यदि प्रत्येक गौ भक्त नर नारी अनन्य भाव से श्रद्धापूर्वक भगवान से “गौ रक्षा” के लिए प्रार्थना करे तो भगवत् कृपा से वह दिन शीघ्र ही देखने को मिलेगा जब संपूर्ण भारतवर्ष गौ वध के कलंक से मुक्त हों जाएगा। अतः हम सभी को अंतर्भाव से कातर स्वर में भगवान से गौ रक्षा की प्रार्थना करनी चाहिए। आचार्य श्रीं ने श्रीमद भागवत् कथा महापुराण भव्य आयोजन के प्रथम दिन श्रीमद भागवत् पुराण को पंचम वेद बताते हुए भक्ति माता एवं धुँधकारी मोक्ष कथा के माध्यम से भागवत् महापुराण के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि सच्चा आनंद तो परमात्मा के स्मरण, भजन, चिंतन, मनन, स्वाध्याय, कीर्तन, सत्संग और उनकी पवित्र कथा को सुनकर उसको अपने आचरण में लाने के हर संभव प्रयास है। भगवान की पतित पावन भक्ति से बढ़कर कोई सच्चा आनंद संसार में नहीं है। आयोजन समिति की मीडिया प्रभारी विनीता तपड़िया ने बताया कि इस अवसर पर नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन लक्ष्मीनारायण डाड, भाजपा नेता भगवान सिंह चौहान , पूर्व नगरपरिषद सभापति मंजु पोखरना, श्री जगन्नाथ मंदिर के महंत प्रभुंदत्त, शांतिलाल गुगलिया, श्रीं गौ सेवा मित्र मण्डल के अमन शर्मा, बिलेश्वर डाड, सुनील शर्मा, शुभांशुजैन, शुभम् सोनी, प्रीति त्रिवेदी, रेखा चौहान,नीतेश शर्मा , रौनक़ हिंगढ़, आशीष झँवर, अभिषेक वैष्णव, पूर्व पार्षदा रमा शर्मा, सेवा दल महिला अध्यक्ष पुष्पा मेहता आदि गणमान्य व्यक्तियों के साथ क्षेत्र के सभी भक्तगण उपस्तिथ रहे। कथा आयोजन समिति के अमन शर्मा ने बताया की श्रीं मद भागवत् महापुराण की कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से साय 5 बजे तक चल रही हे जिसका सीधा लाइव प्रसारण सत्संग चैनल के माध्यम से 122 देशों में किया जा रहा है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now