कुशलगढ़|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुडा में बलवंतसिंह प्राध्यापक जीव विज्ञान पद पर पदोन्नति होने पर पीईईओ महुडा के समस्त स्टाफ द्वारा भव्य विदाई कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीमजी सुरावत प्रधानाचार्य राउमावि बालक कुशलगढ़ मुख्य अतिथि ग्रा.प. महुडा सरपंच दिनेश मईडा गौरसिंह मईडा,देवशंकर पंड्या,अहमद रज़ा पठान,रमेशचंद्र यादव,महेश माधविया,जसवंत,प्रेम प्रकाश,प्रेमचंद बड़जातिया रवि नायक,सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश देवदा,सुनील देवदा,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। इस दौरान समस्त स्टाफ कोदर सिंह निहरता मगन डामोर,रमण पटेल, करण डामोर,मनीष नीमा,अवधेश गमेती,संतोष यादव,रतनदीप, शांतिलाल वड़खिया,महेंद्र गरासिया,मोतीलाल खराड़ी,सुरेश निनामा,लोकेश, राकेश,बापूलाल डामोर,ग्रामीण बंधु,अभिभावक छात्र छात्रा एवं कुशलगढ़ से गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विदाई समारंभ के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। उसके बाद समापन किया गया।