शोभायात्रा का मुख्य बाजार में जगह-जगह स्वागत, देर रात नौटंकी आयोजन
नदबई शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में गणगौर पर्व धूमधाम से मनाया गया। नदबई मुख्य बाजार में बैण्ड-बाजे के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहले रेलवे स्टेशन पर नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, उपाध्यक्ष अशोक पुष्पा उपाध्याय व सत्येन्द्र सिंह गुड्डू ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए गणगौर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। शोभायात्रा में श्रीराधा-कृष्ण, भोलेनाथ, वीर हनुमान, श्रीराम व गणगौर की आकर्षक झांकी निकाली गई। शोभायात्रा का मुख्य बाजार में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इससे पहले गणगौर मेला कमेटी अध्यक्ष अजय सौनी, संयोजक गोविन्द बिंदल व कोषाध्यक्ष राजू मारवाड़ ने उपस्थित अतिथियों का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। समारोह दौरान देर रात हाट बाजार में नौटंकी का आयोजन भी किया गया।