शंकरगढ़ में नवनिर्मित एम वी कॉन्वेंट स्कूल एवं कॉलेज का हुआ भव्य उद्घाटन


डॉक्टर मधुमती व बारा विधायक डॉक्टर वाचस्पति ने फीता काटकर किया उद्घाटन

कवियों ने अपनी कविताओं से खूब बटोरी तालियां लोगों ने किया उत्साहवर्धन

छात्र-छात्राओं को संस्कार युक्त शिक्षण देना पहली प्राथमिकता-बारा विधायक

प्रयागराज। एम.वी. संस्थान का उद्घाटन फाउंडर चेयरमैन विधायक बारा डा० वाचस्पति व चेयरपर्सन डाँ. मधूपति के कर कमलों द्वारा सर्व प्रथम विधि-विधान से पूजन अर्चन हवन आरती के बाद फ़ीता काटकर बुधवार को कनक नगर शंकरगढ़ में किया गया।विधायक डाँ. वाचस्पति ने कहा चुनाव के पूर्व किए शिक्षण संस्थान के वादे को आपका सहयोग और सहारा मिला तो आज पूरा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वाचस्पति ने आगे कहा पच्चीस वर्षों से शिक्षण संस्थानों का कार्य करते हुए अपने छात्र-छात्राओ व शिक्षकों में संस्कार युक्त शिक्षण के साथ कालेज को साफ-सुथरा रखने के लिए मै स्वत: पान-गुटखा सिगरेट चाय ना पीता हूं ना शिक्षण संस्थानों में किसी को उपयोग करने की छूट देता हूं। विधायक डाँ. वाचस्पति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षण संस्थान के सहयोग की अपील की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिन्दी साहित्य में पद्मश्री से पुरस्कृत सुरेन्द्र दुबे, डा० शैलेश गौतम, चन्दन राय,अमन, शबीना,आदिब, प्रमोद बाबू झा, सुरेन्द्र केसरवानी एवं उनके साथियों द्वारा मंच पर काव्य पाठ कर ख़ूब तालियां बटोरी।आदित्य रैना एवं उनके साथियों ने जादू दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने गणेश वन्दना तथा शिक्षकों ने नृत्य दिखाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिया। बारा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों के साथ भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह पटेल, जगत शुक्ला, सावित्री अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के प्रबंधक डॉ विनोद त्रिपाठी,आशीष पाल, दिनेश प्रजापति,नीरज केसवानी, श्यामू निषाद, अपना दल, निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय गणमान्यजनों एवं एमवी ग्रुप के भारी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं टीम के लोग उपस्थित रहकर देर शाम तक कवि सम्मेलन में उपस्थित रहकर कवियों एवं क्षेत्र वासियों का उत्साह वर्धन करते रहे। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन विधायक वाचस्पति ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now