श्रीमहर्षि गौतम छात्रावास का भव्य लोकार्पण


सवाई माधोपुर 26 अप्रैल। श्रीजिला गौतमाश्रम ट्रस्ट सवाई के द्वारा नवनिर्मित महर्षि गौतम छात्रावास का लोकार्पण भव्य सम्मान समारोह में स्वामी राधाकृष्णा महाराज, सावलपुर वाले खण्डार, का पावन सानिध्य में मुख्य अतिथि अनिल जोशी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा, अध्यक्षता डा.राजानन्द शास्त्री (हरीश गौतम) अध्यक्ष, रामलला अयोध्या सेवा समिति, अयोध्या विशिष्ट अतिथि हिमांशु गौतम, प्रधान सेवक, त्रिनेत्र गणेश मंदिर, रणथम्भौर, कुंजबिहारी गौतम प्रमुख समाज सेवी, कोटा राधेश्याम शर्मा, जयपुर, राहुल गौतम जयपुर, रमेशचन्द्र शर्मा, सचिव, सोबर संस्था, जयपुर, आचार्य पं ताराचंद शास्त्री, सवाई माधोपुर, रामजीलाल शर्मा, करौली, मनोज कुमार गौतम बूकना वाले, वेदप्रकाश शर्मा, ऐडवोकेट, खण्डार, उपेन्द्र गौतम, खण्डार, राधेश्याम शर्मा, किशनगढ़ की गौरवमयी उपस्थित में आयोजित किया गया।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ, गाजे बाजे से कलश यात्रा जीनापुर बालाजी मंदिर से गौतम छात्रावास तक 101महिलाऐ मंगल कलश लेकर आई, हवन पूजन के साथ छात्रावास को रोशनी, फूल मालाओं, झण्डे, एवं बेनरो से सजावट की गयी। लोकार्पण पट्टीका अनावरण समारोह के अतिथि द्वारा वेद मंत्र उच्चारण के साथ किया गया, सम्मान समारोह में अतिथियों ने समाज के उन भामाशाहों सम्मान किया जिन्होंने इस छात्रावास निर्माण में सहयोग प्रदान किया।
समारोह में मंत्री हनुमान प्रसाद पंचारिया ने कहा कि यह छात्रावास समाज की उत्कृष्टता की विरासत साबित होगी। मुख्य अतिथि अनिल जोशी ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा कि समाज में शिक्षा के स्तर में सुधार बहुत जरूरी है हम बालकों में अच्छे संस्कार प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की परिकल्पना कर सकते हैं तथा युवाओं से आह्वान किया कि आपको मेहनत, अथक परिश्रम, संकल्प के साथ से अध्ययन करें ताकि समाज के विकास में नवाचार आयें। समारोह के अध्यक्ष डॉ राजानन्द शास्त्री ने कहा कि बालकों को शिक्षा में संसाधनों की कमी नहीं आने देंगे। विशिष्ठ अतिथि हिमांशु गौतम के जोशीले भाषण ने सभी का हृदय गदगद कर दिया। समारोह में स्वामी राधाकृष्ण आचार्य महाराज ने समाज में दान देने के सारबिन्दुओ पर विस्तृत उपदेश दिया।
अथिति सत्कार एवं सम्मान ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गंगा शंकर गौतम, सहमंत्री भगवान सहाय गौतम, कोषाध्यक्ष मोहन लाल गौतम, गजानंद गौतम, अनुपम गौतम, सुरेश बल्लू, चेतन कुमार, रामस्वरूप शर्मा, हनुमान प्रसाद शर्मा, श्याम लाल गौतम, अनुप गौतम, जुगल किशोर गौतम, राजेन्द्र मिस्त्री, लक्ष्मी कांत मिश्रा, प्रेमराज शर्मा, विक्की शर्मा, अंजनी गौतम, आदि के द्वारा किया गया। समारोह में कोटा, जयपुर, दौसा, गंगापुर सिटी, शिवाड़, उनियारा, सपोटरा, खण्डवार के सैकड़ों समाज बन्धुओं भाग लिया।
समारोह में अतिथियों एवं समाज बन्धुओं का आभार ट्रस्ट अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा ने जाताते हुए कहा कि यह छात्रावास समाज के भविष्य का निर्माण करेगा तथा समस्त अतिथियों, भामाशाहों, समाज बन्धुओं का आभार प्रकट किया। समारोह का मंचन संचालन ब्रजेश जोड़ली ने अनुठे अंदाज में किया गया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now