पुलिस चौकी छिवकी थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज हेतु नवनिर्मित भवन का हुआ भव्य उद्घाटन


पुलिस चौकी छिवकी थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज हेतु नवनिर्मित भवन का हुआ भव्य उद्घाटन

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज अंतर्गत पड़ने वाली पुलिस चौकी छिवकी का भव्य उद्घाटन यमुनानगर डी सी पी अभिनव त्यागी ने करछना ए सी पी अजीत सिंह चौहान के साथ मिलकर किया। वैसे उद्घाटन के समय औद्योगिक थाना प्रभारी सुभाष सिंह, थाना प्रभारी नैनी यस पाल सिंह के अतिरिक्त नैनी थाना अंतर्गत पड़ने वाली समस्त पुलिस चौकियो के चौकी प्रभारी भी उपस्थित रहे।शुक्रवार को पुलिस चौकी प्रभारी संदीप यादव द्वारा यमुनानगर के पुलिस अधिकारी डी सी पी अभिनव त्यागी को आमंत्रित कर पुलिस चौकी छिवकी हेतु बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कराया गया।चौकी प्रभारी संदीप यादव द्वारा विगत वर्षों से किये जा रहे अथक प्रयासों से आखिरकार पुलिस चौकी हेतु नवनिर्मित भवन तैयार ही हो गया।और शुक्रवार को पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियो द्वारा उसका उद्घाटन पुलिस चौकी छिवकी थाना नैनी का उद्घाटन कर ही दिया गया। उस समय थाना नैनी कमिश्नरेट अंतर्गत समस्त पुलिस चौकियो के प्रभारी भी मौके पर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय संभ्रांत गणमान्य लोग भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित हो समारोह का आनंद उठाते हुए प्रसाद भी ग्रहण किया। चौकी प्रभारी संदीप यादव द्वारा आए हुए समस्त गणमान्य लोगों का आभार जताते हुए,बंधन अभिनंदन के साथ सम्मान किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now