जागरण के दौरान सजी मनमोहक झाँकियाँ
कामां |जुरहरा कस्बा में प्रतिवर्ष की भांति रविवार रात्रि कस्बे के कलाकार मोहल्ले में शीतला माता मंदिर पर बासोड़ा पर्व के उपलक्ष में शीतला माता का जागरण का जागरण आयोजित किया गया जागरण में जुरहरा ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मण साहू तथा ग्राम पंचायत जुरहरा के उपसरपंच प्रतिनिधि नितिन खंडेलवाल (सोनू भगत जी) ने माता के दरबार में पहुंच कर विधिवत पूजा अर्चना की तथा माता को चुनरी ओढ़ाकर व माता के सामने दीप प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया जागरण के तहत कोसीकलां के झांकी ग्रुप द्वारा राधा कृष्ण सुदामा की झांकी,शंकर पार्वती की झांकी दिखाकर दर्शकों को आनंदित व मंत्रमुग्ध कर दिया वही जागरण में मोहन बृजवासी कामां,ओंकार बृजवासी कामां,पलवल हरियाणा से पिंकी गोला, जुरहरा कस्बे के राजू शर्मा (सेठी बाबा) तथा अखिल बृजवासी ने भी महामाई के जगराते में भजन सुनाकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया कलाकार मोहल्ले के चंद्रभान स्टार व केके शर्मा ने बताया कि कलाकार मोहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर पर बास्योड़ा पर्व के उपलक्ष में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार रात्रि शीतला माता का जागरण आयोजित किया गया जिसमे ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मण साहू तथा उपसरपंच प्रतिनिधि सोनू भगत जी ने उपस्थिति दर्ज कर महामाई का पूजन किया जागरण के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं में पुरुषों ने भाग लेकर जागरण का आनंद लिया भोर तक चले शीतला माता के जागरण में प्रातः कालीन तारा रानी की कथा का आयोजन किया गया तथा मंदिर में शीतला माता की पूजा अर्चना की गई जागरण के दौरान सैकड़ों की संख्या में कस्बे वासी उपस्थित रहे|