जहाजपुर। पेसवानी। जामोली गांव में भारत गौरव तीर्थ संवर्धिका काव्यरत्नाकर गणिनी आर्यिका 105 श्री स्वस्तिभूषण माताजी के सानिध्य में गुरुवार, 21 नवंबर 2024 को एक दिवसीय भव्य जिन बिम्ब वेदी महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन धार्मिक श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समर्पण का अनुपम उदाहरण रहा। कार्यक्रम का संचालन भानु कुमार जैन ने किया, जबकि विधि-विधान की जिम्मेदारी विधाना आचार्य ब्रजेश जी शास्त्री ने निभाई। महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और भक्तों ने भाग लिया।
मीडिया प्रभारी राज कुमार धाकड़ ने जानकारी दी कि शांतिनाथ भगवान को प्रतिष्ठापित करने का सौभाग्य जामोली के श्रेष्ठी श्री भागचंद जी एवं विनय कुमार जी बाकलीवाल को प्राप्त हुआ। वहीं, पारसनाथ भगवान को प्रतिष्ठित करने का सौभाग्य श्रेष्ठी श्री देबीलाल जी, मनीष जी, सुधीर जी, और पंकज जी बड़जात्या को प्राप्त हुआ। इस भव्य आयोजन में संगीत की प्रस्तुति कमलेश जैन पंडेर द्वारा दी गई, जिसने कार्यक्रम को और भी भव्य एवं भावमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर कार्यक्रम में सहभागिता की।
माताजी का मंगल विहार स्वस्तिधाम की ओर
आयोजन के अंत में स्वस्तिधाम कमेटी, जहाजपुर ने माताजी को श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। माताजी के मंगल विहार का समय प्रातः 7 बजे निर्धारित किया गया।
श्रद्धालुओं की व्यापक उपस्थिति
कार्यक्रम में पदम, निर्मल, राकेश, दिनेश, नवीन, मनीष, चंदू, आनंद, सुधीर, और पंकज समेत जामोली समाज के अनेक प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे। इसके अलावा, चैखले, बागूदार, जहाजपुर, पंडेर, भरणी, और दूनी सहित कई स्थानों से भक्तजन इस आयोजन में शामिल होने के लिए पधारे। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व का रहा, बल्कि सामाजिक एकता और श्रद्धा का प्रतीक भी बना। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी पूर्ण सहभागिता दी।