अंर्तमना गोल्ड एवं सिल्वर का भव्य शुभारंभ


अंर्तमना गोल्ड एवं सिल्वर का भव्य शुभारंभ

परतापुर|गढी नगर पालिका के वीर सावरकर बाजार में हुआ अंतर्मना गोल्ड एवं सिल्वर का भव्य शुभारंभ। आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज आचार्य श्री सुंदर सागर द्वारा एवं मुनि श्री आज्ञा सागर जी महाराज का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ।इस अवसर पर 1800श्री दशाहुमड जैन समाज अध्यक्ष श्रीमान दिनेश जी खोडनिया, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री रमेश जी पंड्या ,सागवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र जी खोडनिया ,नथमल दोसी निर्मला दोसी द्वारा रीबन काटकर शुभारंभ किया गया।आर्यिका 105 श्री सुनयमती माताजी आर्यिका श्री समय मति माताजी एवं क्षुल्लक सुपर्व सागर जी महाराज द्वारा मंत्रोचार द्वारा मंगल कलश स्थापना कराई गई।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरी लाल मकवाना पूर्व सरपंच चौपासाग, पवन जैन पीएम ज्वेलर्स बांसवाड़ा ,तरुण जैन तरुण ज्वेलर्स बड़ोदिया, आशीष जैन पद्मावती ज्वैलर्स सरोदा, प्रवीण जैन पा वन ज्वेलर्स बांसवाड़ा एवं साधु सेवा संस्थान संरक्षक मनीष जैन रहे। जिनका माल्यार्पण द्वारा स्वागत दिलीप दोसी, सुरेंद्र जी खोडनिया, प्रवीण खोडनिया, चिराग दोसी, अर्पण खोडेनिया ,मुक्ति जैन द्वारा किया गया। अपने पुत्र चिंतन दोषी को आशीर्वाद प्रदान कर माता-पिता मैंना संजय दोसी द्वारा तिलक कार्यभार सोपा गया। चिंतन जैन ने बताया ग्राहक का विश्वास ही हमारी पहचान रहेगी। ग्राहक की संतुष्टि ही हमारी विशेषता रहेगी और हमारी ज्वेलरी से शरीर सुंदर और भविष्य सुरक्षित रह पाएगा। आगंतुक सर्व समाज के प्रतिनिधियों का भी अभिनंदन स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now