भव्य मंगल कलश स्थापना

Support us By Sharing

बांसवाड़ा| परम पूज्य विज्ञान मति माताजी की शिष्या पवित्र मति माताजी गरिमा मति माताजी कर्णमति माताजी के चातुर्मास की मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम बड़े हर्ष और उल्लास के साथ हुआ आज प्रातः आदिनाथ मंदिर एवं 1008 भगवान महावीर मंदिर विशेष शांति धारा अभिषेक के बाद माता जी के सानिध्य में आदिनाथ विधान किया गया दोपहर 1:00 बजे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर आचार्य गुरु विद्यासागर जी महाराज की तस्वीर का अनावरण गुजरात मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान एवं अन्य राज्य से पधारे हुए अतिथियों द्वारा किया गया ध्वजारोहण करने का सौभाग्य वर्धमान हॉस्पिटल धनपाल मोतीलाल बांसवाड़ा को प्राप्त हुआ मंगलाचरण के बाद अष्टद्रव्य के थाल सजाकर बड़े भक्ति भाव से महिलाओं द्वारा नाचते गाते हुए अर्ध चढ़ाए गए उनके माध्यम से इस अवसर पर जिनवाणी चैनल के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया इसके उपरांत विभिन्न गांव से पधारो हुए सभी पांच महानुभावों का श्री समाज द्वारा दुपट्टा उड़ा कर पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया पांच मुख्य कलशों की बोली आदिनाथ कलश नेमिनाथ कलश गुरुवार ज्ञान सागर कलश समय सागर कलश विवेक सागर विवेक सागर कलश की बोलीया हुई प्रथम कलश प्राप्त करने का सौभाग्य गांधी राजेंद्र कुमार मीठालाल सुरभि मोटर्स नोगामा द्वितीय कलश पंचोरी कैलाश चंद्र केसरीमल मोदी परिवार तृतीय कलश राकेश कुमार रतनलाल चतुर्थ कलश हित कुमार दीपेश कुमार हीरालाल गांधी पंचम कलश चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष निलेश कुमार जीतमल को प्राप्त हुआ एवं साथी सभी उपस्थित धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा 101 कलश बोली के माध्यम से प्राप्त हुए इस अवसर पर माताजी को जिनवाणी भेंट करने का सौभाग्य खुशपाल जैन वर्धमान हॉस्पिटल बांसवाड़ा को प्राप्त हुआ इस अवसर पर नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों ने पधारे हुए सभी उपस्थित मेहमानों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन पथरिया से पधारे हुए नमन भैया एवं विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी द्वारा किया गया इस अवसर पर अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु का आगमन हुआ था।इस अवसर पर आज श्री समाज द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई थी वात्सल्य भोज का पुण्यार्जक परिवार गांधी प्रीतेश कुमार तेजमल जी को प्राप्त हुआ इस अवसर पर नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश जैन उपाध्यक्ष राजेंद्र गांधी उपाध्यक्ष नरेश पिंडारमिया जैन समाज कोषाध्यक्ष रमणलाल जैन ने सभी का आभार प्रकट किया उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई। इस अवसर पर माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि चातुर्मास का अर्थ है 4 महीना के लिए वर्षा ऋतु में जो जीव जंतु उत्पन्न होते हैं उनकी हिंसा नहीं हो इस हैतू चातुर्मास किया जाता है नौगामा नगर का अहो भाग्य है कि गुरुवर सुधा सागर जी महाराज नवाचार्य समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद से चातुर्मास का लाभ मिला नौगामा नगर के सभी श्रद्धालुओं को हमारी ओर से बहुत-बहुत आशीर्वाद है उनकी भक्ति देखते ही बनती है मंगल प्रवेश की अगवानी से ही पता लग गया था कि नौगामा नगर के भक्तों की भक्ति बड़ी अपरंपार है पुन: सभी पधारे हुए सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं को हमारा आशीर्वाद है जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि दीपावली की शुभ अवसर पर पिछी कार्यक्रम में वासलय भोज की गांधी उत्सव लाल हीरालाल की ओर से होगा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!