गार्डन लीडर्स द्वारा शून्य बाबू का तथा गार्डन लीडर महिलाआ सदस्याओ द्वारा मां अधीरा का शॉल माला द्वारा स्वागत किया
भीलवाड़ा।नया दृष्टिकोण वाला शिविर प्रवचन नहीं प्रयोग द्वारा आगामी 4 मार्च से 9 मार्च 2025 तक 6 दिवसीय साधना शिविर का आयोजन भीलवाड़ा शहर में किया जाएगा। इसकी पूर्व तैयारी हेतु आज राजीव गांधी उद्यान में भीलवाड़ा के समस्त उद्यानों में साधना करने वाले साधकों की सामूहिक साधना रखी गई। संस्थान की किरण सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेजवानी से पधारे हुए शून्य भैया एवं माँ परम् अधीरा के निर्देशन में आज का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस शिविर में शून्य भैया ने बताया कि कैसे अपने जीवन में परिवर्तन लाया जाए कैसे अपनी समझ को बढ़ाई जाए एवं कैसे अपनी आंतरिक शक्तियों को जाग्रत किया जाए। इस शिविर के प्रणेता पूज्य परम् आलय के अनुसार सम्यक आहार सम्यक व्यायाम एवं सम्यक निद्रा पर विशेष ध्यान देतें हुए अपने जीवन को कैसे रूपांतरित किया जाता है। आगामी शिविर की व्यवस्था एवं संयोजन हेतु समितियां का गठन भी आज किया गया। साथ ही अदृश्य अल्पाहार की भी व्यवस्था सभी साधकों के लिए की गई। कार्यक्रम में विनोद जैन, सत्य नारायण मंत्री, महावीर शर्मा, कैलाश चौधरी, शंकर सोनी आदि द्वारा अदृश्य अल्पाहार का निर्माण किया गया। यह अल्पाहार हमारे ब्रेन की शक्तियों को जागृत करने में सहयोगी रहता है। कार्यक्रम में बनवारी एवं माया सोमानी एवं राजेंद्र पोरवाल का अपने परिवार में हुए विवाह समारोह में भी इस तरह के आयोजन रखने हेतु स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में एसएन मंत्री, मनीष सेठी, कैलाश दरगड़, जितेंद्र बापना, मधुसूदन नोलखा, गोपाल पोरवाल, जगदीश सोमानी, सत्यनारायण मूंदड़ा, सत्यनारायण उपाध्याय, सत्यनारायण तोतला सहित सभी गार्डन लीडर्स द्वारा शून्य बाबू का साफा एवं माला के द्वारा तथा किरण सेठी, रेखा सोनी, मंजूला मंत्री, सुशीला हिंगड़, पार्वती पोरवाल एवं सुमित्रा दरगड़ अन्य सभी गार्डन लीडर सदस्य महिलाओं द्वारा मां अधीरा का शॉल माला द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में लगभग 220 साधकों की गरिमामय उपस्थिति रही। संस्थान द्वारा आगामी शिविर में समस्त भीलवाड़ा वासियों को आमंत्रित किया गया है ताकि यहां आकर अपनी चेतना जागृत करने एवं ऊर्जा निर्माण में सहभागी बने।