नौगामा|परम पूज्य पवित्रमति माताजी का मंगल चातुर्मास नौगामा नगर में चल रहा है आज प्रातःमाताजी के सानिध्य में अभिषेक शांति धारा के पश्चात चातुर्मास पंडाल स्थल पर माताजी का मंगल प्रवचन हुआ प्रवचन से पूर्व जैन पाठशाला की छात्राओं द्वारा मंगलाचरण किया गया प्रवचन में माताजी ने कहा कि ” भगवान की भक्ति करने से पापों का नाश होता है भक्ति से हमारा कल्याण होगा इस भव के साथ-साथ अगला भव भी सुधर जाएगा भक्ति करने से सांसारिक जीवन भी सुख शांति रहेगी, माताजी ने बताया कि चातुर्मास के उपसंगाहार में नौगामा नगर में सर्वतो भद्र विधान दिनांक 9 नवंबर से 19 नवंबर तक होगा हमें अधिक से अधिक धर्म लाभ लेना है एवं अपने पुण्य को बढ़ाना है दिनांक 18 नवंबर को पिच्छी परिवर्तन का कार्यक्रम भी होगा। पिच्छी देने का सौभाग्य दानदाताओं को प्राप्त होगा परंतु पिच्छी लेने का सौभाग्य व्रत नियम लेने वाले धर्म प्रेमी बंधुओ को प्राप्त होगा, दिगम्बर जैन समाज नौगामा कोषाध्यक्ष रमनलाल पिंडारमिया ने बताया कि परम हर्ष है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव मेला का आयोजन पूज्य आर्यिका मां 105 श्री पवित्र मति माताजी संसंघ के सानिध्य में दिनांक 03/11/2024 भाई दूज वार रविवार को सुखोदय तीर्थ पर आयोजित किया जाएगा। प्रातः ध्वजारोहण प्रातः 8 बजे सम्मेदशिखरजी विधान लाडू समर्पण सभी टोंको पर ध्वजा चढ़ाना सर्वतोभद्र विधान के पात्रों का चयन पूज्य माताजी का प्रवचन तत्पश्चात वात्सल्य भोज का सौभाग्य गांधी उत्सव लाल हीरालाल को प्राप्त होगा। इस हेतु व्यापक तैयारियां की जारी है। ये जानकारी प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी नौगामा ने दी।