हनुमान जन्मोत्सव पर गुरु बजरंगा आशीर्वाद मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

Support us By Sharing

जगह-जगह पर क्षेत्रवासियों द्वारा शोभायात्रा पर की पुष्प वर्षा, दुर्गा शक्ति अखाड़ा की छोटी-छोटी बहनों द्वारा किया अखाड़ा प्रदर्शन

भीलवाडा।शहर के संजय कॉलोनी क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा आयोजित की गई। शोभायात्रा की शुरुआत चारभुजानाथ मंदिर तक कलशयात्रा के साथ हुई। शोभायात्रा गुरु बजरंगा आशीर्वाद मंदिर संजय कॉलोनी से प्रारंभ होकर शाहजी मोहल्ला सरकारी स्कूल, टैगोर स्कूल, शिव मंदिर, खेड़ा खूंट माताजी, चारभुजानाथ मंदिर, रामस्नेही हॉस्पिटल, श्री गेस्ट हाउस चैराहा, रामद्वारा रोड़, माणिक्य नगर चैराहा, माली खेड़ा, नेहरू रोड़, मालियों का नोहरा, अस्थाई पुलिस चैकी, सारस्वत समाज का नोहरा, पारीक छात्रावास से होती हुई गुरु बजरंगा आशीर्वाद मंदिर पर संपूर्ण हुई। शोभायात्रा में पूरे रास्ते युवा बढ़ चढ़ कर अखाड़ा प्रदर्शन कर रहे थे। दुर्गा शक्ति अखाड़ा की छोटी-छोटी बहनों द्वारा पूरे रास्ते अखाड़ा प्रदर्शन किया गया जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। शोभायात्रा में घोड़े, बैंड, साउंड, अखाड़ा प्रदर्शन, कलश यात्रा आदि आकर्षण का केंद्र रहे। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के मार्गदर्शन में संजय कॉलोनी नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित इस शोभायात्रा में केवल संजय कॉलोनी ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के अधिकांश लोग सहभागी हुए। जगह-जगह पर क्षेत्रवासियों द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई एवं शोभायात्रा में सम्मिलित लोगों का स्वागत, अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा में लगाये जा रहे नारों एवं बज रहे भजन एवं भक्तिगीतों द्वारा क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बन गया। कार्यक्रम संयोजक शंभू वैष्णव ने बताया कि गणपत शर्मा, गणेश प्रजापत, सत्यम शर्मा, पंकज सालवी, शम्भू वैष्णव, राधे कानावत, धीरज अग्रवाल, अखिलेश व्यास, मोनू माली, एमपी सिंह, भवानी शंकर वैष्णव, ललित व्यास, जुगल किशोर, विकास पाठक, निर्मल सोनी, प्रवीण त्रिवेदी, संजय वैष्णव, सागर पाण्डे, हितेश शर्मा, मनीष शर्मा आदि कार्यकर्ताओं का शोभायात्रा के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!