बडोदिया में आयोजित चातुर्मास निष्ठापन पर निकली कलश यात्रा । आशिष भैया तलाटी व मोहित तलाटी ने बताया कि आर्यिका विज्ञानमति माताजी की परम शिष्या आर्यिका सुयशमति माताजी, आर्यिका उदितमति माताजी, आर्यिका रजतमति माताजी के बडोदिया में चातुर्मास पर श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में चातुर्मास स्थापना के दौरान मंगल कलश स्थापना की गई थी । जिसका निष्ठापन हुआ । जिसमें मुख्य मंगल कलश स्थापनाकर्ता अमन जैन पुत्र अशोक जैन, लक्ष्मीलाल जैन व द्वितीय कलश के पूण्यार्जक नितेश जैन नरेन्द्र जैन पुत्र बसंतलाल जैन एवं तीसरे कलश स्थापनाकर्ता विदित जैन धर्मेंद्र जैन पुत्र जयन्तिलाल जैन परिवार तथा अन्य सौ से अधिक कलशो को जिन मंदिर से जुलुस के रूप में प्रत्येक पूण्यार्जक अपने निवास पर गाजे बाजे के साथ ले गया। सभी पूण्यांर्जक परिवारो को चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष केसरीमल खोडणिया ने जिन मंदिर में कलश प्रदान किए तथा सभी कलश स्थापनाकर्ताओं ने आर्यिका सुयशमति माताजी के दर्शन कर कलशो को अपने निवास पर ले गए । इस दौरान पूण्यार्जक परिवारो ने प्रभावना वितरण की । भजन संध्या का आयोजन बसंतलाल खोडणिया व धनपाल जैन ने बताया कि अष्टान्हिका महापर्व पर होने वाले श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान में बने सोधर्म इंद्र राजकुमार खोडणिया इंद्राणी शर्मीला खोडणिया के निवास पर भक्तामर पाठ व भजन संख्या का आयोजन किया गया। इस दौरान बडी संख्या में उपस्थित समाजजन का स्वागत पलक खोडणिया जयन्तिलाल खोडणिया धर्मेन्द्र खोडणिया भुपेश खोडणिया ने किया। साथ ही विधान के पात्र बने महासति मैना सुंदरी शारदा देवी चोखलिया व राजा श्रीपाल रमेशचंद्र चोखलिया के निवास पर आज मंगलवार सायं भक्तामर पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।