बडोदिया में आर्यिका संघ के चातुर्मास मंगल प्रवेश पर निकली भव्य शोभायात्रा

Support us By Sharing

शोभायात्रा में तीर्थंकर की माता के सोलह स्वप्न से दिया जीव दया का संदेश

बडोदिया । बडोदिया में बुधवार प्रात: निकली भव्य‍ शोभायात्रा । चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष केसरीमल जैन केशुभाई ने बताया कि समाधिस्थ संत शिरोमणि आचार्य भगवान श्री विद्यासागर जी महामुनि राज, आचार्य कल्प विवेक सागर जी महाराज,पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज एवं जगत पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव108 श्री सुधा सागर जी महाराज के मंगल आशीष से परम पूज्य आर्यिका श्री 105 विज्ञान मति माताजी की परम शिष्या आर्यिका श्री 105 सुयश मति माता जी ससंघ अमृत वर्षा योग करने आज बांसवाडा से बडोदिया नगर में मंगल प्रवेश हुआ । भव्य अगवानी -धर्मेन्द्रग जैन व मुकेश जैन ने बताया कि आर्यिका संघ के किर्ती स्तंभ तक पहुंचने पर समाज के पंचो ने अध्यक्ष खोडणिया के सानिध्य में श्रीफल भेंट कर नगर प्रवेश की विनती की । जिसके उपरांत शोभायात्रा में सबसे आगे घोडे पर सवार नन्हे बच्चें धर्म ध्वजाएं लिए, साथ में खुली जिप्सी में तैयार किए गए बडे श्रीफल की क्रति व टेंपो पर आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के संदेश लेकर चल रहे थे । इसी तरह से नन्ही बालिकाओं ने दक्षिण भारतीय परिधान पहन अलग अलग कला का प्रदर्शन कर सबको प्रभावित कर दिया। राजेश चौखलिया व महावीर जैन, कल्पेिश जैन ने बताया कि शोभायात्रा में केसरीया व गुलाबी वस्त्रों में महिलाएं सर पर कलश रख तथा बुजुर्ग महिलाएं तीर्थंकर भगवान की माता के सोलह स्वप्न के चित्र लेकर चलते हुए शोभायात्रा को धर्ममय बना रहे थी । वही युवा तथा बडे बुजुर्ग सर पर पगडी गले में अहिंसा परमोधर्म का दुपटटा पहन कर गीत सजा दो घर को रोशन सा मेरी गुरू मां आई है -तथा सुधासागर महाराज तेरे दिवाने आए है-गीतो पर नाचते झुमते बस स्टेण्ड से होते हुए श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ले गए । मार्ग में चालीस से अधिक स्वागत द्वार तथा भक्तों ने अपने अपने घरो के आगे रंगोली सजा आर्यिका संघ का स्वागत किया। जीनवाणी भेंट-मितेश जैन व लक्ष्यो जैन ने बताया कि सबसे पहले गुरू मां विज्ञानमति माताजी के नाम से उपस्थित आर्यिका संघ को जीनवाणी भेंट करने का सोभाग्य शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया,मोक्ष जैन परिवार को प्राप्त हुआ । जिसके उपरांत आर्यिका सुयश मति माताजी को प्रेमलता तलाटी,शीतल तलाटी,नेहा तलाटी, हैमेन्द्र तलाटी,मोहित तलाटी पुत्र रमेश चंद्र तलाटी परिवार, आर्यिका उदितमति माताजी को रक्षा जैन,वंदना जैन, नितेश जैन,नरेन्द्र जैन पुत्र बसंतलाल जैन परिवार तथा आर्यिका रजत मति माताजी को व्रति शारदा देवी,नुतन जैन, सोनु जैन जैन,जैनम जैन,यमीश जैन अनुप जैन, मितेश जैन पुत्र रमेश चंद्र जैन परिवार को धर्मलाभ मिला । जिनको चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष केसरीमल खोडणिया ने पगडी पहनाकर स्वागत किया । प्रारंभ में मंगलाचरण शीतल तलाटी किया तथा पुरे नगर में निकली भव्य शोभायात्रा में सहयोग करने पर पुलिस प्रशासन का आभार माना । संचालन आशिष भैया तलाटी ने किया। जीवन दो पहियो की गाडी -आर्यिका सुयशमति माताजी ने कहा कि यह जीवन दो पहियो की गाडी जैसा है जिसमें एक श्रमण तो दुसरा श्रावक रूपी पहिया है जिससे जीवन चलता है इसमें अगर एक पहिया भी रूक गया तो गाडी आगे नही बढ पाएगी । आर्यिका उदित मति माताजी ने कहा कि चार माह धर्म करने का अवसर प्राप्त हुआ है तो ज्यादा से ज्यादा मंदिर आए तथा धर्म का अर्जन करे । इस अवसर पर चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष केसरमल जैन केशुभाई,जीतमल तलाटी, कांतिलाल जैन,मगनलाल जैन, चांदमल जैन, सोहनलाल दोसी, अम्रतलाल जैन, मिठालाल तलाटी,महिपाल जैन,राजेन्द्र जैन, धनपाल जैन,सुभाष चंद्र जैन, जयन्तिलाल जैन, सुर्यकरण जैन, सुरेश चंद्र जैन, पवन तलाटी, अरविंद जैन, सुशील जैन, भरत दोसी, अशोक जैन, नितिन तलाटी, अनिल जैन,सुरेन्द्र जैन, मुकेश जैन,चंद्रकांत जैन,संजीव तलाटी,निलेश तलाटी, राजकुमार जैन, सतीष जैन, नितेश जैन, अल्पेश तलाटी,विमल दोसी,अमन जैन,सौरभ जैन, वरूण जैन, समर जैन,संयम जैन,निश्चंय जैन,विधान जैन, राकेश जैन,मनीष दोसी,शैलेन्द्र जैन भुपेश जैन,दिलीप तलाटी,राकेश चौखलिया,जीगर जैन,लवीश जैन,मयंक जैन, आशिष दोसी, आशिष तलाटी, राजेन्द्र जैन,तरूण जैन,महेश दोसी, मनोज जैन,संजय जैन,रोनक जैन के अलावा बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।


Support us By Sharing