मानटाउन क्लब में हुआ भव्य रामलीला मंचन का शुभारंभ
सवाई माधोपुर 16 अक्टूबर। सवाई माधोपुर बजरिया से विजयेश्वर नवयुवक रामलीला मंडल मानटाउन के तत्वावधान में नवरात्रि के प्रथम दिन आदर्श रामलीला मंडल मथुरा द्वारा रामलीला का मंचन का शुभारंभ भगवान श्रीगणेश की पुजा अर्चना के साथ हुआ।
नवयुवक मंडल के मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि रामलीला के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति राजबाई बैरवा के साथ राजेश बैरवा, पार्षद टीकाराम मीणा, तुफान, संजय गौतम ने दीप प्रज्वलन के साथ पूजन किया और मंडल सदस्यों द्वारा अतिथियों का माला और दुपट्टा पहनाकर भगवान श्रीराम का चित्र भेंट कर स्वाात किया गया। रामलीला के प्रथम दिन शिव पार्वती संवाद और नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। सफल आयोजन हेतु मंडल सदस्यों ने नगर परिषद में क्षैत्र सहित बजरिया में संपर्क कर पीले चांवल बांट अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया, इस दौरान मंडल अध्यक्ष लालचंद गौत्तम, मोहनलाल कौशिक, मंडल महामंत्री गणेश मंदिर ट्रस्ट प्रधान सेवक हिमांशु गौत्तम, मुलसिंह राजावत, विजेन्द्र सिंह राजावत, हरिबाबु जीनगर, हरिशंकर सुवालका, श्रीराम शर्मा, सोनू आटुण, मुकेश योगी, दिनेेश मीणा आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।