शहर में निकली भव्य श्याम निशान शोभायात्रा


श्याम बाबा के भजनों पर झूमते नजर आए श्याम प्रेमी

सवाई माधोपुर।शहर के पुरानी अनाज मंडी स्थित चौथ माता मंदिर परिसर से आज श्री बारस भोग अरदास संकीर्तन परिवार के तत्वाधान में भव्य श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा समिति से जुड़े चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि यह श्री श्याम निशान शोभायात्रा हर वर्ष फागुन माह में आयोजित की जाती हे जिसको लेकर आज भी भव्य श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई। समिति के पवन जिंदल सोनू गोयल ने बताया कि शोभायात्रा में बाबा श्याम का शृंगार एवं रथ आकर्षण का केंद्र रहा।शोभायात्रा का आगाज बाबा श्याम की महाआरती के साथ शुरू हुआ जिसके बाद अतिथियों का स्वागत कर शोभायात्रा शुरू हुई।जो अनाज मंडी परिसर होते हुए , पुरानी सब्जी मंडी आत्माराम जी की गली ,गीता भवन चौराहा,हायर सेकंडरी स्कूल,पुलिस चौकी होकर मेन बाजार होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ।श्याम निशान शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष सहित भक्तगण शामिल हुए और बाबा श्याम के भजनों पर नाचते हुए नजर आए। श्याम सेवक रूपेश नामा, अमित ने बताया कि शोभा यात्रा का बाजार में जगह-जगह फूलों वह इत्र की वर्षा की गई व शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ सभी श्याम प्रेमी लाइव भजनों पर अपने आपको नाचने से रोक सके। भजन गायक सोनू गोयल ,जगमोहन गोयल, रोहित शर्मा, चंद्र मोहन शर्मा वह अन्य भजन गायको द्वारा एक से एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। शोभा यात्रा में श्याम प्रेमी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे अंत में रामलीला मैदान स्थित श्री श्याम बाबा के मंदिर में आरती के साथ प्रसाद वितरण कर शोभा यात्रा का समापन किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now