श्याम बाबा के भजनों पर झूमते नजर आए श्याम प्रेमी
सवाई माधोपुर।शहर के पुरानी अनाज मंडी स्थित चौथ माता मंदिर परिसर से आज श्री बारस भोग अरदास संकीर्तन परिवार के तत्वाधान में भव्य श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा समिति से जुड़े चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि यह श्री श्याम निशान शोभायात्रा हर वर्ष फागुन माह में आयोजित की जाती हे जिसको लेकर आज भी भव्य श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई। समिति के पवन जिंदल सोनू गोयल ने बताया कि शोभायात्रा में बाबा श्याम का शृंगार एवं रथ आकर्षण का केंद्र रहा।शोभायात्रा का आगाज बाबा श्याम की महाआरती के साथ शुरू हुआ जिसके बाद अतिथियों का स्वागत कर शोभायात्रा शुरू हुई।जो अनाज मंडी परिसर होते हुए , पुरानी सब्जी मंडी आत्माराम जी की गली ,गीता भवन चौराहा,हायर सेकंडरी स्कूल,पुलिस चौकी होकर मेन बाजार होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ।श्याम निशान शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष सहित भक्तगण शामिल हुए और बाबा श्याम के भजनों पर नाचते हुए नजर आए। श्याम सेवक रूपेश नामा, अमित ने बताया कि शोभा यात्रा का बाजार में जगह-जगह फूलों वह इत्र की वर्षा की गई व शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ सभी श्याम प्रेमी लाइव भजनों पर अपने आपको नाचने से रोक सके। भजन गायक सोनू गोयल ,जगमोहन गोयल, रोहित शर्मा, चंद्र मोहन शर्मा वह अन्य भजन गायको द्वारा एक से एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। शोभा यात्रा में श्याम प्रेमी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे अंत में रामलीला मैदान स्थित श्री श्याम बाबा के मंदिर में आरती के साथ प्रसाद वितरण कर शोभा यात्रा का समापन किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।