परशुराम मण्डल द्वारा भव्य सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया


कुशलगढ|बड़ोदिया कस्बे में श्री गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में परशुराम चौक पर परशुराम मण्डल द्वारा भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें छींच के हरिहर मण्डल के धवल त्रिवेदी निखिल आचार्य यश आचार्य पार्थ आचार्य भव्य त्रिवेदी हेरम्भ आचार्य पवन चौहान संदीप चौहान हितार्थ भावसार संजू मसानी के द्वारा शानदार भजनों के साथ सुंदरकांड का वाचन किया। उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई । इस दौरान परशुराम मण्डल के सभी सदस्य मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  अग्रवाल समाज के विभिन्न संग्ठनों की संयुक्त सभा आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now