सीआरपीएफ महिला बाइकर्स का आजाद पार्क में भव्य स्वागत एवं फ्लैग ऑफ कार्यक्रम का हुआ आयोजन


सीआरपीएफ महिला बाइकर्स का आजाद पार्क में भव्य स्वागत एवं फ्लैग ऑफ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रयागराज। सीआरपीएफ महिला बाइकर्स (यशस्विनी) का सोमवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में भव्य स्वागत एवं फ्लैगऑफ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला बाइकर्स द्वारा चंद्रेशखर आजाद पार्क में प्रवेश कर सर्वप्रथम चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को सलामी दी। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर आयी। कार्यक्रम में महिलाओं का स्वागत डॉ. रीता बहुगुणा जोशी व केशरी देवी पटेल द्वारा माला पहनाकर, अंगवस्त्र भेट करके किया गया तथा सीआरपीएफ महिला बाइकर्स की टीम लीडर को स्मृति चिन्ह भेट की गयी। कार्यक्रम में जनपद के केंद्रीय विद्यालय व इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा राष्ट्रीय एकता व बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।महिला बाइकर्स की टीम लीडर ने कार्यक्रम में अबतक के सफर का अनुभव भी मौजूद लोगों से साझा किया। कार्यक्रम के अंत में चंद्रेशेखर आजाद पार्क (गेट नंबर-03) से महिला बाइकर्स (यशस्विनी) को सांसदगण द्वारा झंडा दिखा कर लखनऊ के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में डीआईजी सीआरपीएफ ,मुख्य विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व सीआरपीएफ के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now