सीआरपीएफ महिला बाइकर्स का आजाद पार्क में भव्य स्वागत एवं फ्लैग ऑफ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रयागराज। सीआरपीएफ महिला बाइकर्स (यशस्विनी) का सोमवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में भव्य स्वागत एवं फ्लैगऑफ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला बाइकर्स द्वारा चंद्रेशखर आजाद पार्क में प्रवेश कर सर्वप्रथम चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को सलामी दी। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर आयी। कार्यक्रम में महिलाओं का स्वागत डॉ. रीता बहुगुणा जोशी व केशरी देवी पटेल द्वारा माला पहनाकर, अंगवस्त्र भेट करके किया गया तथा सीआरपीएफ महिला बाइकर्स की टीम लीडर को स्मृति चिन्ह भेट की गयी। कार्यक्रम में जनपद के केंद्रीय विद्यालय व इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा राष्ट्रीय एकता व बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।महिला बाइकर्स की टीम लीडर ने कार्यक्रम में अबतक के सफर का अनुभव भी मौजूद लोगों से साझा किया। कार्यक्रम के अंत में चंद्रेशेखर आजाद पार्क (गेट नंबर-03) से महिला बाइकर्स (यशस्विनी) को सांसदगण द्वारा झंडा दिखा कर लखनऊ के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में डीआईजी सीआरपीएफ ,मुख्य विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व सीआरपीएफ के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।