शाहपुरा में तैराक दक्ष ओझा का भव्य स्वागत
शाहपुरा|शाहपुरा के आलोक सेंट्रल स्कूल के छात्र दक्ष ओझा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री नगर कोटा में आयोजित 67 वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में 400 मीटर आईएम, 200 मीटर बटरफ्लाई और 1500 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल जीता है। लगातार 3 गोल्ड मेडल जीतने वाला एक मात्र तैराक हैं। उसका धर पहुंचने पर भी मौहल्ले के लोगों ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।
प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि छात्र दक्ष ओझा राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की तरफ से शाहपुरा जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। छात्र दक्ष ओझा आज स्कूल पहुंचा तो स्कूल परिवार की तरफ से साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया है। छात्र की इस उपलब्धि पर स्कूल के सभी छात्र/छात्रों ने माला पहनाकर कर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने में स्कूल के उपप्रधानाचार्य उषा व्यास, दुर्गा लाल धाकड़, शिवराज गुर्जर,रेणु , विष्णु जांगीड़, आशुतोष जीनगर, भगवान कुमावत, दिनेश जी, पुरषोत्तम नामा,रितु जी, सपना पांचाल, दिव्या, देवकिशन जी, नर्मदा बंजारा, देवराज गुर्जर, सुरेश साहू,स्वप्ना गुर्जर,दौलत बानू,विशाल चैहान उपस्थित थे|