अयोध्या से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से लौटने पर भव्य स्वागत किया गया


अयोध्या से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से लौटने पर भव्य स्वागत किया गया

बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। 27 जनवरी को बड़ा रामद्वारा के संत रामप्रकाश महाराज जी अयोध्या से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से लौटने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व मातृशक्ति के कार्यकर्ताओ द्वारा और श्रीफल माल्या अर्पण कर भव्य स्वागत किया गया स्वागत में उपस्थित कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दौलत राम भुज जिला धर्म जागरण प्रमुख रमेश तेली बजरंग दल के जिला संयोजक शंकर रलोतिया मातृशक्ति जिला सहसंयोजक मिथिलेश कौशिक संध्या रस्तोंकी प्रतिभा जैन बजरंग शांतिलाल तेली दीपक तेली उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  सिंधु दर्शन यात्रा 2024 में 28 वां वर्ष लैह लद्धाख में मनाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now