अयोध्या से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से लौटने पर भव्य स्वागत किया गया


अयोध्या से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से लौटने पर भव्य स्वागत किया गया

बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। कुशलगढ नागनाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित वाल्मीकि आश्रम के नरसिंह गिरी महराज और राम कार सेवक पंडित हेमेंद्र पंड्या अयोध्या से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से लौटने पर माल्या अर्पण कर भव्य स्वागत किया गया स्वागत में उपस्थित नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,अखंड सनातन मंडल के देवू भाई टेलर,कमलेश टेलर,वैभव बैरागी,कमलेश भाटिया, श्रवण सिंह झाला,दीपक कछावा,वेस्ताराम आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  बयाना में इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर युवक की मौत, ईंट भट्टा पर करता था मजदूरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now