अयोध्या से लोटे धर्माचार्य डॉ. विकास महाराज का भव्य स्वागत सम्मान
बड़ोदिया, बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ।अयोध्या में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में सम्मलित धर्माचार्य डॉ. विकास महाराज का बड़ोदिया लौटने पर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर सेवा संस्था के अध्यक्ष हीरालाल सुथार,नाथजी भाई मुखिया एवं सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने स्वागत सम्मान किया संस्था के सचिव किशोर शुक्ला ने बताया की पुरे भारत से केवल सात हजार आमंत्रित लोगो में धर्माचार्य डॉ. विकास महाराज का वागड़ के संतो के साथ प्राण प्रतिष्ठा में सहभागि, सम्मलित होना गांव बड़ोदिया एवं वागड़ के सर्व सनातन समाज के लिए गौरव का विषय हे जिससे सर्व सनातन समाज में हर्ष व्याप्त हे इस अवसर पर सर्व प्रथम महाराज ने भगवान के दर्शन किये तत्पश्चात अयोध्या से लाए पावन रज और सरयू जी के पवित्र जल से भगवान श्री लक्ष्मीनारायण, ब्रह्माजी, शिवजी का अभिषेक किया इस अवसर पर बुनकर समाज ने सूत की माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया सर्व समाज महाराज को लेकर जुलुस के साथ श्री हरी वाल्मीकि मंदिर रामद्वारा पहुंचे वहां निष्कलंक भगवान की महंत रूपा महाराज के साथ पूजा अर्चना की गई एवं भगवान के दर्शन किए इसके बाद ग्रामवासी महाराज को लेकर सभा स्थल तक पहुंचे इस अवसर पर देवीलाल जी पानेरी ने उपरना ओढ़ाकर समस्त गांव की तरफ से शब्द सुमनो से स्वागत अभिनन्दन किया ग्रामीण जनो के स्वागत उद्बोधन के बाद महाराज ने अपनी अयोध्या यात्रा एवं रामलला प्राण प्रतिष्ठा में अपने भाव पूर्ण अनुभवों को भावुक होकर बताया और कहा मेरा कोई सामर्थ्य नहीं प्रभु रामजी की अहेतु कृपा से ही हम अयोध्या जी में ऐतिहासिक पलों में उपस्थित रह पाए और जिसको प्रभु श्री राम ने चाहा वही उस शुभ मुर्हत में उनकी चौखट तक पहुंच पाया प्रभु श्री राम की महिमा बताते हुए विनोद पानेरी ने महाराज के स्वागत सम्मान में आए हुए सभी ग्रामवासियो का आभार व्यक्त किया।