राजस्थान स्थापना दिवस पर देशी-विदेशी पर्यटकों का किया भव्य स्वागत


भरतपुर, 30 मार्च। राजस्थान स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह की श्रृंखला में रविवार को जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान फेस्टिवल का आयोजन भरतपुर में किया गया।
संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग संजय जौहरी ने बताया कि रविवार को कच्छी घोडी लोक नृत्य, कालबेलिया नृत्य एवं राजस्थान नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। लोक कलाकारों एवं शहनाई वादन से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के प्रवेश द्वार पर देशी एवं विदेशी पर्यटकों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया इसके बाद राजकीय संग्रहालय पर भावभीना स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान एवं राजकीय संग्रहालय का निःशुल्क भ्रमण करवाया गया। इस दौरान पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  भाजपा कार्यालय पर शहर मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now