डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुष हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं-दिलीप चतुर्वेदी
भाजपाइयों ने पुष्पांजलि अर्पित कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन
प्रयागराज। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनानगर के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय सिविल लाइंस में बृहस्पतिवार को जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती के अध्यक्षता पर डाँ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए मुखर्जी के बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विरासत को आगे बढ़ा देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान और देश का विकास कर रहे है।
जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् करते हुए कहा ऐसे महापुरुषों के दिखाए मार्ग हम सभी को कुछ देश के लिए करने की प्रेरणा देते है। पुष्पांजलि अर्पित करने वालो में रंगवली पटेल, अशोक शर्मा,राज कुमार मिश्रा,राकेश विश्वकर्मा,ओम प्रकाश मिश्र,सुरेन्द्र पटेल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।