यह पल निश्चित रूप से मेरे लिए गर्व का एक क्षण था-कुमावत
शाहपुरा|दिल्ली नोएडा सेक्टर नंबर 135 में श्री राम मिलेनियम स्कूल के प्रांगण में संयुक्त राष्ट्र( यूएन ) के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय परीसंघ (ICONGO ) द्वारा स्थापित कर्मवीर दो दिवसीय फैलोशिप और कर्मवीर चक्र पुरस्कार प्रतिष्ठित यह पुरस्कार ग्रीन लिटिल बेबी(श्रेया कुमावत ) के द्वारा पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र मैं कई प्रकार के जागरूकता एवं वृक्षारोपण आदि अभियान के साथ लोगो को फ्री सीड एवं हर्बल मेडिसिन प्लांट का वितरण जैसे सराहनीय कार्यों के लिए कर्मवीर चक्र पुरस्कार कांस्य पदक से नवाजा गया है।
इस अंतराष्ट्रीय समारोह के आयोजन के मोके पर ग्रीन लिटिल बेबी (श्रेया कुमावत ) ने प्रिंसेस फ्रैंकोइस स्टर्डज़ा , हार्ट फॉर इंडिया फाउंडेशन की डायरेक्टरऔर संस्थापक, से औपचारिक मुलाक़ात कर अपने द्वारा किया जा रहे पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र की उपलब्धिया के वारे ने अवगत कराया इस पर प्रिंसेस फ्रैंकोइस स्टर्डज़ा ने श्रेया कुमावत को बधाई देते हुए आज वेस्विक पोलूशन समस्या में पर्यावरण श्रोत बताया। और इस आयोजन के फेलोशिप में ग्रीन बेबी ने वर्तमान में देहली एनसीआर में पॉल्यूशन के बारे में गंभीर चिंता जताते हुए मंच से अपनी स्पीच में प्रतेक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने का सन्देश दिया। जिस पर सभी ने तालिया बजाकर बेबी के अच्छी सोच और सन्देश का समर्थन दिया।
RKGF परिवर्तन के उन समाज और देश के सेवक जैसे का सम्मान करता है अपने विचारों और कार्यों से समाज में सक्रिय रूप से योगदान करतें है। वे साधारण उत्साह वाले लोग आम लोग हैं जिन्होंने वाकई जीवन में उद्देश्य पाया है और सकारात्मक बदलाव के शांत राजदूत हैं।
इस प्रकार देश के हर कोने-कोने से और देश जे बाहर से कई प्रकार के संगठनों/संस्थाओ के अधिकारी एवं पदाधिकारी एवं समाज सेवक चैंपियन नागरिक, कर्मवीर, हीरो को उनके विशिष्ट कार्यों की पहचान से उनका चयन कर इस मंच पर आने का सोभाग्ये दिया है। और कई प्रकार के पदक से सम्मानित किया गया है।कर्मवीर चक्र पुरस्कार एक वैश्विक नागरिक सम्मान है, जिसे संयुक्त राष्ट्र और iCONGO नाम के की संस्था द्वारा दिया जाता है। यह पुरस्कार भारत के ११ वे राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने पुरस्कारों के लिए राजदूत बनने और अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक ओलंपियाड के लिए प्रस्ताव दिया था।और दो दिवसीय फैलोशिप में एक दुसरो से बहुत कुछ सिखने और आपस में मिलने का सोभाग्ये मिला।
ICONGO के डायरेक्टर एवं संस्थापक जेरीनिओ जेरी आत्मिदा और सीईओ ईतू विज चोपड़ा द्वारा सभी पदक प्राप्त चैंपियन को बधाई दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की।