महाकुंभ में शाही स्नान कर लौटे श्रद्धालुओं के दल का किया अभिनंदन 


सूरौठ। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर शाही स्नान कर हिंडौन लौट रहे श्रद्धालुओं के 51 सदस्यीय दल का कस्बा सूरौठ में पुलिस थाने के पास रविवार को अभिनंदन किया गया। 29 जनवरी 2025 मौनी अमावस्या को अमृत स्नान कर हिंडौन का दल रविवार को प्रयागराज से वापस लौटा। वापस लौटे हुए दल का यहां थाने के पास सूरौठ निवासी राजेंद्र शर्मा के अगुवाई में क्षेत्रवासियों ने यात्रियों का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया। यात्रा में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 60 स्टील के भोजन थाल खरीदकर सिंगल यूज प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करने का प्रेरणादायी कार्य किया।


यह भी पढ़ें :  कमल सरोवर तालाब पर पानी पीने से गौवंश की मौत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now