नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया अभिनंदन


सवाई माधोपुर 1 अप्रैल। जिले के बामनवास ब्लॉक के विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बाटोदा में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।
संस्था प्रधान जत्ती राम मीणा ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि मॉडल विद्यालय में 1 अप्रैल से नया सत्र आरंभ हो जाता है। संस्था प्रधान ने समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम करते हुए बच्चों को अध्यापन करवाएं। जिससे कि विद्यार्थी विद्यालय के साथ-साथ गांव का नाम भी रोशन करें। इस अवसर पर एसडीएमसी व एसएमसी बैठक का आयोजन भी किया गया। संस्था प्रधान व एसडीएमसी सदस्यों के द्वारा फर्स्ट रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। एसडीएमसी सदस्य विष्णु पटवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अध्यापक विशेष रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता पवन कुमार तिवारी असजद अहमद, मुरारीलाल जांगिड़, समस्त एसडीएमसी, एसएमसी सदस्य व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now