समारोह में नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों ने दिया एकजुटता का मूलमंत्र
नदबई कस्बे में बेयर हाउस रोड स्थित निजी महाविद्यालय में समिति सचिव व पूर्व उपप्रधान गोविन्द चौधरी के मुख्य आथित्य में आयोजित समारोह दौरान नवनियुक्त जाट समाज कार्यकारिणी का अभिनंदन किया गया।
इससे पहले नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह व जीतेन्द्र सिंह सहित सरंक्षक समिति सदस्यों का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में नवनियुक्त अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्र में सम्पर्क करते हुए युवाओं को जागरुक करने व समाज के विकास में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आहृवान किया। वही, कुरीतियों को दूर करने के लिए एकजुट होने का संकल्प दिलाया। समारोह में डॉँ विजय सिंह, राममोहन सिंह, विष्णु रौतवार, अशोक चौधरी, पिंटू चौधरी आदि मौजूद रहे। जबकि, समारोह का संचालन रामवीर सिंह ने किया।