हमारी सशस्त्र सेना अपने शौर्य और पराक्रम के लिए विश्व प्रसिद्ध है – अभय निगम
डीग 25 जनवरी – 76 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित शहीद स्मारक पर स्टेशन कमांडर भरतपुर के प्रतिनिधि के रुप में मैजर अभय निगम के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन अशोक कुमार की अध्यक्षता तथा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा,उपखंड अधिकारी देवीसिंह, कर्नल विजय सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान अतिथियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान स्थानिय कवि चन्द्रभान वर्मा चन्द्र, सौम्या खण्डेलवाल,गुरु प्रित कौर,लालाराम ने देश भक्ति से ओत प्रोत कविता प्रस्तुत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए मेजर अभय निगम ने कहा कि भारत वीरों की भूमि है।हमारी सशस्त्र सेना अपने शौर्य और पराक्रम के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने सेनिकों पर गर्व महसूस करना चाहिए।जो सर्दी,गर्मी,बारिश को सहन करते हुए हमारी रक्षा करते हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी मोहन स्वरुप पाराशर कैप्टन बच्चू सिंह,रमेश चंद शर्मा एडवोकेट धर्मवीर सिंह,,सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं पूर्व सैनिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कवि चन्द्रभान वर्मा चन्द्र ने किया।