राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तहत् शिकायत निवारण शिविर संपन्न

Support us By Sharing

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तहत् शिकायत निवारण शिविर संपन्न

गंगापुर सिटी, 30 सितम्बर। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) नई दिल्ली के निर्देशानुसार आयोग की सदस्य सचिव श्रीमति रूपाली बनर्जी सिंह की अध्यक्षता में आंकाक्षी ब्लॉक पंचायत समिति गंगापुर सिटी के सभागार में शिकायत निवारण शिविर शनिवार को आयोजित किया गया।

श्रीमति रूपाली ने संवदेनशीलता के साथ 18 वर्ष तक के बच्चों से संबंधित समस्त शिकायतों एवं परिवेदनाओं को सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही 250 प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवादियों को राहत भी दिलाई। इस दौरान आयोग की सदस्य सचिव द्वारा पंचायत समिति परिसर में पौधारोपण किया गया। साथ ही बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया गया एवं दिव्यांगजनों को 03 व्हील चेयर, 07 ट्राइसाइकिल एवं 02 श्रवण यंत्र प्रदान किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) भारत सरकार द्वारा सीपीसीआर अधिकार अधिनियम, 2007 के अन्तर्गत गठित एक संवैधानिक निकाय है। आयोग का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को सविंधान के विभिन्न अधिनियमों एवं कानूनों के प्रावधानों के अन्तर्गत निहित अधिकारों का लाभ लेने हेतु सक्षम बनाना है।

जिला परिषद् के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पीठ के समक्ष कुल 330 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें बाल अधिकारों के हनन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनवाने, दिव्यांगजन शिक्षा, इलाज, बच्चों के अधिकारों, विशेष योग्यजन पेंशन शुरू करवाने, पालनहार सहित अन्य योजनाओं में पात्र बच्चों को लाभ दिलवाने आदि से संबंधित प्रकरण रहे।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, नादौती के उपखंड अधिकारी शिवराज मीना, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, आयोग के प्रतनिधिगण, समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, चैतन्य सेवा सदन की संचालिका प्रेमलता शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक एवं चैतन्य सेवा सदन के स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में परिवादी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!