किराना एसोशिएशन की मीटिंग संपन्न


गंगापुर सिटी | प्रत्येक माह की 1 तारीख का अवकाश यथावत रहेगा। होली मिलन समारोह आयोजित करने पर चर्चा हुई। गंगापुर सिटी किराना एसोशिएशन नया बाजार की एक मीटिंग एसोसिएशन अध्यक्ष वेद प्रकाश मंगल की अध्यक्षता में गुरुवार रात्रि 7:00 बजे पुरानी अनाज मंडी स्थित सीताराम मंदिर परिसर में रखी गई मीटिंग में प्रत्येक माह की 1 तारीख को सामूहिक रूप से प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय यथावत रखने का फैसला लिया बैठक में पप्पू पंसारी सोनू पंसारी महेश पंसारी अशोक केमरी बनवारी जोशी मदन मोहन गा्गड़दा वाले जगदीश प्रसाद सूरगढ़ ओमप्रकाश मिठ्न सूरगढ़ विष्णु पीलोदा रमेश चंद कुनकटा सुरेश सुनील खंडेलवाल आदि कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखकर संगठन और व्यापारी एकता पर बोलते हुए कहा कि सामूहिक अवकाश से व्यापारी एकता का परिचय होता है कुछ व्यापारियों द्वारा 1 तारीख को अपने प्रतिष्ठान खोलने संगठन का निर्णय नहीं मानने पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि संगठन के निर्णय की अवहेलना करने वाले व्यापारियों के खिलाफ मार्च के माह में होने वाली एसोसिएशन की मीटिंग में कठोर निर्णय लिया जावेगा मीटिंग में होली मिलन समारोह आयोजित करने की चर्चा पर सभी व्यापारियों की सहमति से निर्णय लेने का फैसला किया व्यापारियों की अनेक समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की गई अंत में मीटिंग समापन की आसान से घोषणा की गई|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now