गंगापुर सिटी | प्रत्येक माह की 1 तारीख का अवकाश यथावत रहेगा। होली मिलन समारोह आयोजित करने पर चर्चा हुई। गंगापुर सिटी किराना एसोशिएशन नया बाजार की एक मीटिंग एसोसिएशन अध्यक्ष वेद प्रकाश मंगल की अध्यक्षता में गुरुवार रात्रि 7:00 बजे पुरानी अनाज मंडी स्थित सीताराम मंदिर परिसर में रखी गई मीटिंग में प्रत्येक माह की 1 तारीख को सामूहिक रूप से प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय यथावत रखने का फैसला लिया बैठक में पप्पू पंसारी सोनू पंसारी महेश पंसारी अशोक केमरी बनवारी जोशी मदन मोहन गा्गड़दा वाले जगदीश प्रसाद सूरगढ़ ओमप्रकाश मिठ्न सूरगढ़ विष्णु पीलोदा रमेश चंद कुनकटा सुरेश सुनील खंडेलवाल आदि कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखकर संगठन और व्यापारी एकता पर बोलते हुए कहा कि सामूहिक अवकाश से व्यापारी एकता का परिचय होता है कुछ व्यापारियों द्वारा 1 तारीख को अपने प्रतिष्ठान खोलने संगठन का निर्णय नहीं मानने पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि संगठन के निर्णय की अवहेलना करने वाले व्यापारियों के खिलाफ मार्च के माह में होने वाली एसोसिएशन की मीटिंग में कठोर निर्णय लिया जावेगा मीटिंग में होली मिलन समारोह आयोजित करने की चर्चा पर सभी व्यापारियों की सहमति से निर्णय लेने का फैसला किया व्यापारियों की अनेक समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की गई अंत में मीटिंग समापन की आसान से घोषणा की गई|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।