16 से 22 जुलाई तक मनाए गए भूजल सप्ताह का हुआ समापन

Support us By Sharing

प्रयागराज। सोमवार को “जल संरक्षण का करो प्रयास – जल ही है जीवन की आस” विषय बिन्दु पर केन्द्रित भूजल सप्ताह का समापन समारोह सरस हाल, विकास भवन में सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि गौरव कुमार-मुख्य विकास अधिकारी रहे ।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर समारोह का उद्घाटन किया गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया । खालसा गर्ल्स इंटर कालेज की प्रतियोगियो को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक के साथ प्रमाण-पत्र मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दे कर सम्मानित किया गया।स्वागत अभिभाषण व संचालन रणविजय निषाद द्वारा किया गया। समापान समारोह में उपस्थित डा0 आर0पी0सिंह, प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा जल बचाव जीवन बचाओ विषयक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जिसमें जल संरक्षण के प्रति आम नागरिक की सहभागिता को आवश्यक बताया।रवि शंकर पटेल, हाइड्रोलाजिस्ट द्वारा 16 से 22 जुलाई के मध्य विभाग द्वारा जनपद-प्रयागराज में जल संरक्षण के क्षेत्र में किये गये प्रयासों को पी0पी0टी0 के माध्यम अवगत कराया गया। अशोक कुमार मौर्या, जिला परियोजना निदेशक द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले स्वयं सेवी संगठनों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करने के साथ-साथ जल संरक्षण हेतु शपथ दिलायी गयी। जिला परियोजना निदेशक जल संरक्षण हेतु समस्त नागरिकों से अपने आवासों में वर्षा जल संचयन प्रणाली लगवाने का आह्वाहन किया गया। समापन समारोह में भूगर्भ जल विभाग, लघु सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों, छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।अन्त में सभा का समापन अर्चना सिंह हाईड्रोलाजिस्ट द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दे कर किया गया ।


Support us By Sharing