भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गुजरात के विधायक महेश भाई भूरिया और भाजपा के नेता करणी सिंह राठौड़ ने आमसभा की


कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गुजरात के विधायक महेश भाई भूरिया और भाजपा के नेता करणी सिंह राठौड़ ने आमसभा की

कुशलगढ़, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: विधानसभा क्षेत्र के मोहकमपुरा में भाजपा के समर्थन में गुजरात राज्य से लिमडी विधायक महेश भुरिया व भाजपा नेता करणीसिंह ने की जनसभा भाजपा को जिताने की की अपील लोगों ने फुल बरसा कर किया स्वागत राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहकमपुरा सातलिया भवरदा में भाजपा प्रत्याशी भीमा भाई डामोर के समर्थन के लिए गुजरात राज्य के लिमडी विधायक महेश भुरिया व भाजपा नेता करणीसिंह ने कांग्रेस सरकार पर जम कर निशाना साधा, विधायक महेश भुरिया ने कांग्रेस को अवसर वादी बताया भुरीया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गत चुनाव में कांग्रेस ने किसानों के कर्ज़े माफ़ करने के झुठे वादे कर सत्ता का सुख भोगा मगर गरीब किसान पांच साल तक क़र्ज़ माफ़ी की बात बांट जोता रहा सरकार ने वादा खिलाफी की भाजपा नेता करणीसिंह राठोड़ ने कहा कि भारत व नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किसानों को मावजा दिया कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन दिया राजस्थान में पुर्व भाजपा सरकार के कार्यों के, सिर्फ नाम बदलकर जनता को गुमराह किया खेड़ा धरती छोटी सरवा के मंडल अध्यक्ष राकेश वडखिया सादर भुरीया तोलसिह हटीला जैथिग डामोर रितेश पडीयार पुर्व सरपंच हवासिंह डामोर हिरासिह राठोड़ पत्रकार जगदीश चावड़ा धर्मेंद्र सोनी मोहित सिंह राठोड़ दिलीप डीडोड लसु भाई पड़ियार परिवार सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन राकेश वडखिया व आभार रितेश पडीयार  ने माना।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now