तीन साल में पहली बार आयोजित बैठक मात्र 15 मिनट में हो गई पूर्ण, विपक्षी पार्षद अलग अलग विषय पर दिखाते रहे तीखे तेवर
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले की गुलाबपुरा नगरपालिका बोर्ड की पहली बोर्ड बैठक नगरपालिका सभा भवन में पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक आरम्भ होते ही पालिका उपाध्यक्ष सावरनाथ योगी व पार्षद बलवीर मेवाड़ा ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को नही बुलाने पर आपत्ति जताई। पार्षद महादेव जाट, सोमेश्वर पाण्डेय ने पट्टो को लेकर आपत्ति जताई। पार्षद गोपूमल मैठाणी, हेमन्त कु्भकार, राजेन्द्र रेगर, ने तीन साल तक बैठक नही बुलाने पर आक्रोश जताया। बैठक में विपक्षी पार्षदो के हंगामे के बीच पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या ने सभी से एजेंडे पर चर्चा का आग्रह किया लेकिन विपक्षी पार्षद अलग अलग विषय पर तीखे तेवर दिखाते रहे। पालिकाध्यक्ष काल्या ने एजेंडे के प्रस्ताव सदन में पड़े जिनका कांग्रेस पार्षदो ने मेजें थपथपा कर समर्थन किया। तीन साल में पहली बार आयोजित बैठक मात्र 15 मिनट में पूर्ण हो गई। बैठक में कांग्रेस पार्षद महावीर लढा, चेतन पेशवानी, रामदेव खारोल, राजेश बिलाला, अफजल भाटी पूर्णिमा मेवाड़ा इत्यादि मौजूद रहे। आज की बैठक को लेकर पुलिस प्रशाशन भी अलर्ट रहा व नगरपालिका में एएसआई सुंडाराम, नेतराम चैधरी व जाप्ता मौजुद रहा।
इनका कहना
सदन में एजेंडे को बिंदु वाइज रखा व बहुमत से एजेंडे को पारित किया गया। सुमित काल्या, अध्यक्ष नगरपालिका, गुलाबपुरा आज की बैठक में एजेंडे पर कोई चर्चा नही हुई। मनमाने तरीके से बैठक समाप्त घोषित कर पार्शदो के अधिकारों का हनन किया गया। सावरनाथ योगी, उपाध्यक्ष नगरपालिका गुलाबपुरा सदन में पालिकाध्यक्ष ने एजेंडा रखा जिसे ध्वनि मत से परित किया गया।