गुल्लक गर्ल सृष्टी ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात


फरीदाबाद 24 मार्च। गुल्लक गर्ल के नाम से प्रसिद्ध फरीदाबाद हरियाणा की बाल समाज सेविका सृष्टि गुलाटी ने आवास ओर शहरी विकास केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंटेवार्ता की।
अपने पिता प्रवीन गुलाटी के साथ सृष्टि ने श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली स्थित मनोहर लाल खट्टर से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंटेवार्ता की। इस अवसर पर सृष्टि द्वारा माननीय मंत्री को शिष्टाचार भेंट स्वरूप राष्ट्रीय ध्वज ओर श्रीमदभगवद गीता प्रदान की। अपने कार्यालय में छोटी बेटी से मिलने को आतुर मनोहर लाल ने सृष्टि बेटी को प्रेम सहित बाते की ओर गले लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सृष्टि ने मंत्री खट्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र भी सौंपा।
गौरतलब है की इससे पहले सृष्टि गुलाटी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए दो बार राज्य स्तर पर सम्मानित भी हो चुकी हैं। सृष्टि एक बाल समाज सेविका होने के साथ साथ विश्व रिकॉर्ड होल्डर बेटी भी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now