गुंदली पंचायत में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा आपूर्ति हुई प्रारम्भ, मिलेगा प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन

Support us By Sharing

ग्राम पंचायत के सरपंच शंभू लाल गुर्जर ने डिस्ट्रीब्यूटर स्टाफ का किया अपर्णा पहना कर स्वागत और अभिनंदन

भीलवाडा। अक्षय पात्र फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा शनिवार से गुंदली पंचायत के सभी स्कूलों में मिड डे मील अंतर्गत पके हुए भोजन की आपूर्ति प्रारम्भ की गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदली से महेश मंडोवरा ने बताया कि 17 अगस्त शनिवार से अक्षय पात्र फाऊंडेशन भीलवाड़ा द्वारा गुंदली पंचायत के विद्यालयों जिनमें गुंदली समेत दादिया, बांसड़ा, डूंगारडा स्कूलों में एमडीएम अंतर्गत गर्म और पौष्टिक भोजन की आपूर्ति शुरू की गई। अब सभी स्कूलों में बच्चों को प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा। प्रथम दिन की आपूर्ति होने पर ग्राम पंचायत के सरपंच शंभू लाल गुर्जर द्वारा अक्षय पात्र फाऊंडेशन भीलवाड़ा के क्लस्टर विष्णु शर्मा, मैनेजर दर्शन सिंह, प्रोडक्शन सुपरवाइजर नंद सिंह, हंसराज, डिस्ट्रीब्यूटर सुपरवाइजर गजराज सिंह, राजेंद्र सिंह एवं वाहन चालक हीरालाल एवं पीरू सिंह का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रथम दिन ग्राम पंचायत के सरपंच शंभू लाल गुर्जर ने अपने हाथों से बच्चों को खाना परोसा एवं इसकी गुणवत्ता पर पूर्णतः संतोष व्यक्त किया। विद्यालय के स्टाफ महेश मंडोवरा, मुरलीधर अहीर, कन्हैया लाल शर्मा, सत्यनारायण खटीक, संजीव मेहता, नरेंद्र कुमार ओझा, श्यामलाल बिश्नोई ने अक्षय पात्र फाऊंडेशन के डिस्ट्रीब्यूटर स्टाफ का अपर्णा पहना कर स्वागत और अभिनंदन किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!