गुप्ता ने बी-कीपिंग एक्सीलेंस सेंटर राष्ट्रीय सरसों अनुसन्धान केंद्र सेवर के समीप खोलने का दिया सुझाव मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Support us By Sharing

भरतपुर, 9 जुलाई | समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि ऊँचा नगला के पास खोले जाने वाले बी-कीपिंग एक्सीलेंस सेंटर को राष्ट्रीय सरसों अनुसन्धान केंद्र सेवर के समीप खोला जाये ताकि सरसों अनुसंधान केंद्र की अति आधुनिक प्रयोगशालाओं का लाभ एक्सीलेंस सेंटर को मिल सकें ! इस एक्सीलेंस सेंटर के लिए राष्ट्रीय सरसों अनुसन्धान केंद्र सेवर (DRMR) तथा महिला जेल के बीच पर्याप्त राजकीय भूमि भी उपलब्ध है !

गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहां है कि बजट सत्र 2023–24 में भरतपुर बी कीपिंग एक्सीलेंस सेन्टर खोलने की घोषणा की गई थी ! जिसे ऊँचा नगला में खोलने के प्रस्ताव उद्यान विभाग भरतपुर ने राज्य सरकार को भिजवाये है ! चूँकि यह स्थान उत्तरप्रदेश की सीमा पर और भरतपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर है जिससे राज्य के मधुमक्खी पालको को आने-जाने में परेशानी होगी ! जिससे इस एक्सीलेंस सेंटर का स्थान परिवर्तित कर राष्ट्रीय सरसों अनुसन्धान केंद्र सेवर के पास करना अधिक उपयुक्त होगा ! चूँकि राष्ट्रीय सरसों अनुसन्धान केंद्र सरसों एवं रेपसीड पर अनुसन्धान करता है जिसके पास अति आधुनिक प्रयोगशालाएं मौजूद है ! पूर्वी राजस्थान में मधुमक्खी पालन का कार्य भी सरसों की फसल पर होता है ! ऐसी स्थिति में यदि राष्ट्रीय सरसों अनुसन्धान केंद्र के पास खोला जाता है तो दोनों संस्थान मिल कर मधुमक्खी पालन पर कार्य कर इस व्यवसाय को अधिक लाभकारी बनाने की दिशा में कार्य करेंगे !


Support us By Sharing