गुरूद्वारा प्रतिनिधि मंडल ने कि जिला प्रभारी सचिव श्रीमती नलिनी कटोतिया से शिष्टाचार भेंट


ऐतिहासिक सिख धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं विकास बिंदु के दृष्टिगत बागोर साहिब एवं नानकपुरा के प्रस्ताव से अवगत करवाया

भीलवाडा। गुरुद्वारा श्री कलगीधर बागोर साहेब सेवा संस्थान बागोर, भीलवाड़ा के प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रभारी सचिव श्रीमती नलिनी कटोतिया (निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्त विभाग जयपुर) से सर्किट हाउस में पुष्पगुच्छ एवं बागोर साहेब का प्रतीक चिन्ह भेंट कर शिष्टाचार भेंट की। राजस्थान सरकार के संकल्प पत्र के अंतर्गत ऐतिहासिक सिख धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं विकास बिंदु के दृष्टिगत बागोर साहिब एवं नानकपुरा के प्रस्ताव से अवगत करवाया गया। इस दौरान कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान, अभिषेक व्यास से विभागीय योजनाओं पर चर्चा की गई। सचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में असीस सोनी, गौरव नागपाल, जसमीत सिंह, मनप्रीत सिंह सोनी उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  खिडकी तोड़ कर कमरे से सोने चांदी के आभूषण सहित घरेलू सामान चोरी कर ले गए बदमाश
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now