डीग 22 दिसंबर| गुर्जर समाज डीग के द्वारा फिजूल खर्ची उन्मूलन अभियान के तहत रविवार को शहर के गुर्जर मौहल्ला दिल्ली दरवाजा में जन जागृति यात्रा रैली निकालकर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर स्वस्थ उन्नत कर्ज मुक्त समाज का संदेश दिया।
इस दौरान वक्ताओं ने उत्तम शिक्षा उत्तम स्वास्थ्य नारी शिक्षा नशा मुक्त समाज दहेज मुक्त समाज की स्थापना की आवश्यकता बताई और कहा कि फ़िज़ूल खर्चियों सामाजिक कुरीतियों को बंद करके उन्नत समाज और उन्नत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है तभी देश ब समाज मजबूत होगा।
समाज में व्याप्त कुप्रथाएं समाज के साथ-साथ राष्ट्र को कमजोर करती है और भारत के विश्व गुरु बनने में बाधक है ।एक स्वस्थ और उन्नत समाज की स्थापना से ही दुनिया में भारत का मस्तिष्क ऊंचा होगा और देश विश्व गुरु बन सकेगा। आज हमें हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संवर्धन संरक्षण की आवश्यकता है ।भारतीय संस्कृति की प्राचीन उन्नत समाज के निर्माण की परंपराओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है तभी देश व समुदाय सुसंस्कृत हो सकेंगे।
इस दौरान यात्रा रैली गुर्जर मोहल्ला दिल्ली दरवाजा की प्रत्येक गली चौक चौराहों से गुजरी ।
इस मौके पर यात्रा रैली में शामिल समाज के प्रबुद्ध जनों युवाओं बच्चों ने हाथों में पट्टीकाएं लेकर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कर्नल बैंसला के आदर्श और सिद्धांतों को अपनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर गुर्जर समाज डीग अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल,सरपंच राजशेखर फौजदार, पूर्व पार्षद रघुवीर पहलवान, प्रिंसिपल शिवराम सिंह परमदरा, डॉक्टर अजय फौजदार, देवराज गुर्जर, राजीव गुर्जर पार्षद प्रतिनिधि, राज सिंह ठेकेदार, देवी सिंह पहलवान ,कैलाश पटवारी, देव सिंह, पहलाद सिंह ,उम्मेद सिंह, मानसिंह, विक्की खटाना ,श्रीभानसिंह ,पदम सिंह, रतन सिंह, उमेश डीजे वाला, बुगल सिंह, राजेंद्र, जयवीर, निशांत, रवि, रिंकू ,नैना सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।