नदबई में बढ़ती चोरियों व लूट की घटनाओं को लेकर आज बाजीतपुरा निवासी मुनेश गुर्जर, निहाल गुर्जर ने भरतपुर पहुंचकर, सर्किट हाउस में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह से मुलाकात की। कस्बे में बढ़ रही चोरियों व लूट की घटनाओं को लेकर उन्हें अवगत कराया है। जिस पर मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले को तुरंत प्रभाव से संज्ञान में लिया जाएगा और नदबई में हो रही चोरियां वालों की घटनाओं पर जल्द ही अंकुश लगाया जाएगा। वही मंत्री को अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया गया। गुर्जर प्रतिनिधि मंडल ने जल्द ही बाजीतपुरा आने का भी मंत्री को निमंत्रण दिया। प्रतिनिधी मण्डल में रामकरण गुर्जर,बृजवासी गुर्जर,निहाल सिंह गुर्जर, यादराम गुर्जर,हवलदार श्याम सिंह, सूबेदार साहब सिंह,विनोद,अवतार सिंह सहित आदि गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे।