गुर्जर महासभा ने मनाई गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की 1208 वीं जयंती


बयाना06 सितंबर ।अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान की 1208 वीं जयंती वयोवृद्ध नेता सियाराम तंवर की अध्यक्षता व गुर्जर नेता भूरा भगत के मुख्यातिथ्य में मनाई गई।

भगवती कॉलोनी स्थित देवनारायण मंदिर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में गुर्जर महासभा के कार्यकर्ताओं ने मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में गुर्जर महासभा के तहसील अध्यक्ष हरिराम अमीन ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज के आदर्शो पर चलकर समाज के युवा अपना जीवन संवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि मिहिर भोज सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाले सम्राट थे। उनकी 36 लाख संख्या वाली सेना में समाज की 36 बिरादरी के लोग शामिल थे। उन्होंने राज्य सरकार से बयाना में मिहिर भोज चौक का प्रस्ताव जल्द पास कर उनकी प्रतिमा लगाने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि गुर्जर सम्राट बेहद न्यायप्रिय शासक थे। उनके शासनकाल में देश की सीमाएं पूर्णतया सुरक्षित रही। मिहिर भोज ने अपने शासनकाल में देश की आम जनता के उत्थान के लिए काफी कार्य किया था। सम्राट मिहिर भोज गुर्जर प्रतिहार वंश के सबसे प्रतापी राजा थे। उन्होंने देश पर करीब 49 वर्षों तक राज किया। उनके द्वारा देशभर में कई स्थानों पर बनाए गए मंदिर आज भी शोभा बढ़ा रहे है।कार्यक्रम में विजय सिंह गुर्जर , तोताराम पहलवान, भगवान सिंह, पार्षद अजय सिंह, भगवान सिंह, दौलतराम अधाना, जिलेदार बिधुड़ी, रामेन्द्र खटाना, लालपत सिंह, करतार सिंह, सुरेन्द्र खटाना कैमरी, देवी सिंह सत्यप्रकाश छाबड़ी, वकील पहलवान, भूरीसिह, हैप्पी डोई सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now