डीग 31 मार्च| गुर्जर समाज द्वारा गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणेता कर्नल बैसला की तृतीय पुण्यतिथि लखन मार्केट पर बुगल सिंह पान्होरी की अध्यक्षता में मनाई गई।
इस अवसर पर वक्ताओं से कर्नल बैसला के संघर्ष को याद करते हुए उन्हें गुर्जरों का महानायक बताया और उनके बताए हुए मार्ग उत्तम स्वास्थ्य उत्तम शिक्षा पढ़ी-लिखी मां कर्ज मुक्त समाज पर चलने का आह्वान किया।
कर्नल बैंसला की ही बदौलत आज समाज शिक्षा सरकारी सेवाओं में आगे बढ़ रहा है ।और उसे और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। गुर्जर समाज आज भी राजनीतिक रूप से पिछड़ा हुआ है और उसकी राजनीतिक हिस्सेदारी बहुत कम है। जिस पर आगे बढ़ाने की जरूरत है। इस अवसर पर गुर्जर समाज की फिजूल खर्ची उन्मूलन अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया गया।
इसी तरह कामां रोड़ स्थित बुर्जा वाले हनुमान मंदिर पर ही कर्नल बैंसला की पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष परमिंदर सिंह, जिला पार्षद मोहन सिंह अलीपुर, मान सिंह परमदरा, बबली बैंसला, चन्द्र शेखर, राधाकृष्ण, भुल्लन परमदरा,गुर्जर समाज जिला अध्यक्ष राजशेखर फौजदार, डीग अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल, लक्ष्मण सिंह पटवारी, वस्त्र व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष यदुवीर सिंह गुर्जर, युवा अध्यक्ष भप्पू गुर्जर, प्रिंसिपल शिवराम सिंह गुर्जर, सुरेंद्र सिंह अध्यापक, भूरा इकलेरा, छोटू फौजदार, पथिक सेना अध्यक्ष बबली बैसला, अरुण इकलेरा, छोटू इकलेरा, वीरों पटेल इकलेरा, बच्चू पहलवान मौजूद थे।