गुर्जर समाज के सरपन्च राजशेखर जिला अध्यक्ष आन्नद पटेल एडवोकेट तहसील अध्यक्ष चुने गये


डीग। 10 मार्च। अमरदीप सैन। गुर्जर समाज जिला डीग के चुनावों में राजशेखर फौजदार को सर्वसहमति से गुर्जर समाज का जिला अध्यक्ष एवं आनन्द प्रकाश पटेल को तहसील अध्यक्ष निर्वाचित किया है।गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष के चुनावों को लेकर राजराजेश्वर मंदिर दिल्ली दरवाजा डीग पर मदनलाल दरोगा की अध्यक्षता में गुर्जर समाज जिला डीग की एक महापंचायत आयोजित की गई ।

जिसमें डीग, नगर, सीकरी, पहाड़ी, कामां जनूथर सहित संपूर्ण जिले के गुर्जर समाज के सभी प्रमुख प्रबुद्धजन शामिल हुए।
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का समाज के लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर मटोल सिंह अध्यापक, रूप सिंह सुंदरावली, मुकट सिंह गुर्जर प्रधान ,लालाराम बाजाहेडा, मटोल सिंह सीकरी ,केशरी सिंह आजाद, सुन्दर सरपंच, रघुवीर पहलवान ,देवराज,सुल्तान सिंह सरपंच, जिला पार्षद मोहनसिंह गुर्जर, रन्नो पहलवान ,अजय डाक्टर, निहाल सिंह, राजेन्द्रसिंह,देवीसिंह, रामेश्वर सरपंच गुहाना, बच्चू पहलवान, बुगल पान्हौरी, रामगोपाल गुर्जर, शिवराम प्रिंसिपल ,सुरेन्द्र सिंह, लक्ष्मण गिरदावर, फत्ते सरपंच बरौली धाऊ, छतर गुर्जर, उदय फौजदार, रसाल सरपंच, राजाराम गुर्जर सम्मो गोठिया, लखपत गुर्जर, वासुदेव इकलेरा, शिवराम कहरीका, मोती पहलवान सहित बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  संकटमोचन हनुमान मंदिर में महंत बाबूगिरीजी के निर्देशन में शुरू हुई तैयारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now