कोटड़ी में हुए दुष्कर्म व हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग; गुर्जर समाज ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
गुर्जर समाज ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर दुष्कर्म व हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की
चौथ का बरवाड़ा- राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की कोटड़ी तहसील के नरसिंहपुरा गांव में 14 वर्षीय गुर्जर समाज की बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को कोयल की भट्टी में जलाकर जघन्य अपराध करने वाले दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर वीर गुर्जर धर्मशाला विकास एवं समाज सेवा संस्थान देवनारायण मंदिर चौथ का बरवाड़ा के अध्यक्ष रामफूल गुर्जर के नेतृत्व में गुर्जर समाज के युवाओं, पंच पटेलों ने उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा के मार्फत राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। अध्यक्ष रामफूल गुर्जर ने बताया की उक्त घटना से देश एवम् प्रदेश के गुर्जर समाज सहित सभी समाजों में भारी रोष व्याप्त है। सरकार उक्त प्रकरण का अनुसंधान शीघ्र करवाकर फास्ट ट्रेक कोर्ट से मुल्जिमों को फांसी की सजा दिलवाए साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी देने की मांग की। ज्ञापन देने में संस्थान उपाध्यक्ष नीम लाल जाझेड़ा, कोषाध्यक्ष बाबू लाल नयागांव, मंत्री हरिराम रेवतपुरा, रामभजन गुर्जर पूर्व उपप्रधान, सुखदेव गुर्जर, बालू पड़ियार, श्योकरण छावडी, अर्जुन लाल आंधोली, हजारी लाल बांसला, रामबिलास भोपा, देवनारायण छावड़ी, प्रहलाद चाड, धारासिंह चौहान, जगन्नाथ बेलाना सहित समाज के अनेक पंच पटेलों ने ज्ञापन देकर सरकार से शीघ्र कार्यवाही करते हुए दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की।