गुर्जर नवयुवक मंडल की ओर से बैंड-बाजे के साथ कस्बे में निकाली गुर्जर सम्राट मिहिरभोज की शोभायात्रा


गुर्जर नवयुवक मंडल की ओर से बैंड-बाजे के साथ कस्बे में निकाली गुर्जर सम्राट मिहिरभोज की शोभायात्रा

नदबई-कस्बे के मुख्य बाजार में गुर्जर नवयुवक मण्डल की ओर से बैण्ड-बाजे के बीच मिहिरभोज शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहले रेलवे स्टेशन के समीप पार्षद गूजरमल गुर्जर ने विधिवत पूजा अर्चना के बीच हरी झण्डी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। बाद में शोभायात्रा बैण्ड-बाजे के बीच रेलवे फाटक, कुम्हेर तिराहा, मुख्य बाजार, नगर तिराहा होते हुए उपाध्याय पाडा विद्यालय पर पहुंची। जहां गुर्जर समाज के लोगों ने जयघोष के बीच पूजा अर्चना कर श्रद्वालुओं को प्रसादी वितरित की गई।
इससे पहले पूर्व सरपंच जगमोहन गुर्जर ने समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए युवाओं को अधिक से अधिक शिक्षित होने व समाज की मजबूती के लिए युवाओं को जागरुक होने को कहा। बाद में समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया। उधर, पार्षद गूजरमल ने समाज के उत्थान में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आहृवान करते हुए महिलाओं को शिक्षित होने का संकल्प दिलाया। इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य पुष्पेन्द्र गुर्जर, संयोजक अन्नो गुर्जर, रोहिताश गुर्जर, रामे गुर्जर तलछेरा,गवन गुर्जर करीली, कुंवर गुर्जर करीली, भरत छाबरी, प्रधान बाजीतपुरा, गिरधर कसाना, विष्णु गंगावक सहित नवयुवक मण्डल सदस्य मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now