डीग |भगवान देव नारायण की ग्यारह सौ तेरह वीं ( 1113 ) जयंती मनाई गयी जिसमें गुर्जर समाज द्वारा कस्बे में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गयी ! शोभायात्रा में गणेश जी, देवनारायण, शिव पार्वती, राधाकृष्ण और सीताराम की झाँकियों सहित बैंड बाजे के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए दिल्ली दरवाजा स्थित देवनारायण मंदिर पहुँची ! वहीं विष्णु अवतार देवनारायण भगवान की मूर्ति कॉमा गेट स्थित मन्दिर पहुंची इसी के साथ बघेल समाज रेवारी समाज रायका समाज की शोभा यात्रा साथ निकली कस्बे में सभी समाजो सहित अन्य समाजों के लोगों द्वारा भगवान देवनारायण की शोभायात्रा में पुष्प वर्षा कर एवं जलपान कराते हुए स्वागत किया गया ! वहीं देवनारायण जयंती के मौके पर गुर्जर समाज व महिला, बच्चे और बुजुर्गो सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे |