चमत्कारजी में मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव


सवाई माधोपुर 21 जुलाई। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में भक्ति पूर्वक मनाया गया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि मुनि नीरज सागर व निर्मद सागर के सान्निध्य एंव पं.आशीष जैन शास्त्री के मंत्रोच्चारण के बीच आचार्य विद्यासागर की भक्तों द्वारा अष्ट द्रव्यों से भक्ति पूर्वक पूजन वंदन व गुणगान कर श्रद्धा प्रकट की। साथ ही प्रबुद्धजनो ने उच्चासीन मुनि संघ को शास्त्र भेंट किए।
इस मौके पर मुनि नीरज सागर ने गुरु की पहचान करने के टिप्स बताते हुए कहा कि गुरु पूर्ण मां होता है। वह स्व पर का कल्याण करते हुए शिष्य को सन्मार्ग की ओर ले जाने वाला होता हैं। मुनि निर्मद सागर ने कहा कि गुरु के प्रति समर्पण भाव रखने वाले व्यक्ति का जीवन प्रकाशित होता है। प्रवचनोपरांत मुनि संघ ने सभी को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाडली प्रसाद बाकलीवाल,महामंत्री हरसीलाल जैन,कोषाध्यक्ष अशोक पांड्या,चमत्कार मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष नरेश बज,मंत्री महावीर बज,सदस्य मोहनलाल कासलीवाल व डॉ.शिखर चंद जैन आदि धर्मनिष्ठ महिला पुरुष मौजूद रहे।
इसी क्रम में 14 जुलाई से चल रहे अष्टान्हिका महापर्व के तहत सिद्धचक्र महामंडल विधान की अष्ट द्रव्यो से पूजन की गई और प्रेम व सौहार्द की भावना रखने का संदेश देते हुए मंडल पर 1024 अर्घ्य समर्पित किये।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now